द एशियन पब्लिक स्कूल की नई शुरुआत… परिजनों को बड़ी राहत…Watch Video…
Ashoka Times….27 फरवरी 2025

पांवटा साहिब में द एशियन पब्लिक स्कूल एक नई शुरुआत लेकर पहल कर रहा है। जिसमें बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ परिजनों को भी बड़ी राहत का ऐलान किया गया है।
जानकारी के अनुसार जहां हर वर्ष स्कूलों में बच्चों से एडमिशन के नाम पर फीस वसूली जाती है इस स्कूल में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं होगा। इसके अलावा स्कूल न तो ड्रेस बेचेगा और न ही कॉपी, किताबें, लेकिन ड्रेस कोड एक ही कपड़े से होना चाहिए जिसका सैंपल स्कूल उपलब्ध करवाएगा।
इस मौके पर देहरादून द एशियन पब्लिक स्कूल के एमडी भी मौजूद रहे….

स्कूल के एमडी जगदीश तोमर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हम पांवटा साहिब को एक नई तरह की शुरुआत शिक्षा क्षेत्र में देना चाहते हैं, उन्होंने बताया कि देहरादून में देश भर में अपनी शिक्षा प्रणाली का लोहा मनवा चुके एशियन पब्लिक स्कूल के बाद उनकी ब्रांच पांवटा साहिब में भी खुल चुकी है जहां पर तेजी के साथ बच्चे एडमिशन करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल के साथ-साथ बास्केटबॉल, क्रिकेट अकादमी जैसी स्कूल में बच्चों को उपलब्ध करवाई जाएगी।