News

देश के सबसे बड़े संस्थान IIM में खुले में छोड़ा जा रहा सीवरेज का पानी…

प्रदूषित हो रहा आसपास का वातावरण और जल…

animal image

Ashoka Times….1 October 2024

देश के सबसे बड़े संस्थान आईआईएम में सीवरेज का पानी खुले में छोड़ा जा रहा है इतना ही नहीं सीवरेज का यह गंदा पानी पास से गुजरने वाले एक सहायक नदी को भी प्रदूषित कर रहा है। 

वैसे तो आईआईएम का सीवरेज प्लांट ऑन द रिकॉर्ड काफी समय पहले ही शुरू हो चुका है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण सीवरेज प्लांट अब तक शुरू नहीं हो पाया है और सीवरेज का गंदा पानी पिछले कई महीनो से खुले में छोड़ा जा रहा है। इस पूरे मामले में आईआईएम के अंदर काम करने वाले कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाकर मीडिया के साथ सांझा किया गया है जिसे देखकर बड़ी हैरत होती है कि इतने बड़े संस्थान में किस तरह से जल और वायु को प्रदूषित किया जा रहा है।

animal image

कौन है जिम्मेदार….

इस पूरे मामले में Kamla Aditya construction private limited company जिम्मेदार मानी जा रही है हालांकि यह जांच का विषय है कि क्या इस कंपनी द्वारा ही इस सीवरेज प्लांट को बनाया जाना था। लेकिन इस पूरे मामले में Central PWD डिपार्टमेंट के लोग भी कई बार यहां का निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन उन्होंने कभी यहां की जमीनी हकीकत की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को नहीं सौंपी।

इस पूरे मामले में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नाम पर भ्रष्टाचार की बदबू आ रही है। भारत सरकार आईआईएम संस्थान पर कईं सौ करोड़ रुपए खर्च कर इसे तैयार करवा रही है ऐसे में संस्थान पर जांच कमेटी जरूर बैठानी चाहिए। जबकि इससे पहले आईआईएम धौला कुआं पांवटा साहिब में पॉल्यूशन विभाग अधिकारी भी मौके पर जाकर निरीक्षण कर चुके हैं। बावजूद इसके आज तक इस एवरेज प्लांट स्थापित करने वाली कंपनी पर कोई जुर्माना या कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सबसे दुखद बात यह है कि इस मुद्दे पर कोई भी बात करने को तैयार नहीं है न तो पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी फोन उठा रहे हैं और ना ही आईआईएम के अधिकारी फोन उठाते हैं । कुल मिलाकर अगर आईआईएम में सीवरेज का गंदा पानी खुले में छोड़ा जा रहा है तो यह काफी शर्मनाक है और स्थानीय अधिकारियों को जांच कर इस पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

आईआईएम से सीवरेज का पानी दीवार तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *