दुनिया के सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा को ऐसे पकड़ा जैसे बच्चों का काम हो…
वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान…

Ashoka Times….25 March 2025
पांवटा साहिब के कोठडी ब्यास में एक 10 फीट से अधिक लंबे किंग कोबरा को भूपेंद्र सिंह ने ऐसे पकड़ लिया जैसे कोई मामूली बात हो। बता दे की भूपेंद्र सिंह स्नेक मैन के नाम से प्रसिद्ध है।
एक और जहां किंग कोबरा को पकड़ने के लिए वन विभाग और उसके विशेषज्ञों की सांसें फूल गई, वहीं इस 3 मीटर लंबे किंग कोबरा को स्नेक मैन के नाम से प्रसिद्ध भूपेंद्र सिंह ने कुछ सेकंड्स में ही अपने काबू में कर लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें कोठडी व्यास में एक बहुत बड़े सांप के होने की सूचना मिली थी ।

इसके बाद वे तुरंत ही उस और निकल गए मौके पर जाकर पता चला कि वह किंग कोबरा है । यह दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में से एक है वहीं दूसरी ओर किंग कोबरा चूहों के साथ-साथ सांपों को भी नियंत्रित रखने के लिए बड़ा महत्वपूर्ण सांप है । क्योंकि ये सांपों की भी कई प्रजातियों को निगल जाता है। उन्होंने बताया कि किंग कोबरा को बस्तियों से काफी दूरी पर छोड़ना पड़ता है ताकि वह दोबारा उस और ना आ पाए। वहीं भूपेंद्र सिंह की वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि किंग कोबरा को पकड़ने के लिए जहां नेशनल जियोग्राफी जैसे चैनलों पर 1 घंटे का प्रसारण दिखाया जाता है वही भूपेंद्र सिंह ने इस काम को महज कुछ सेकंड्स में करके उनसे भी बड़ी तारीफ बटोरी है।
वहीं आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों ने भूपेंद्र सिंह और वन विभाग का आभार व्यक्त किया है और आग्रह किया है कि इस बड़े और जहरीला सांप को बस्तियों से काफी दूर छोड़ जाए ताकि यह दोबारा उनके गांव के आसपास नजर ना आए।