News

दुखद सड़क हादसा ….मृत्यु शोक प्रकट करने जा रहे खुद हुए मौत का शिकार… गहरी खाई में गिरी कार 

Ashoka Times…29 August 23 sirmour 

animal image

रोनहाट से लौटते वक्त एक गाड़ी HP 08A-5405 सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और शवों को निकालने में भी मदद की।

मिली जानकारी के अनुसार रोनहाट से लौटते हुए एक गाड़ी गहरी खाई में जगरी जिसके कारण तीन लोगों की जान चली गई मृतकों की पहचान नरिया राम पुत्र रामिया राम निवासी गांव पुजारली उम्र 55 वर्ष 2. दुर्मा देवी पत्नी नैन सिंह उम्र 58 वर्ष पता उपरोक्त 3. मनीषा पत्नी संतोष उम्र 28 वर्ष के तौर पर हुई है।

लेंसकार्ट है तो मतलब, किफायती दाम और हाई क्वालिटी… अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए पांवटा साहिब शोरूम पर आज ही पधारे….👇

animal image

 

पुलिस चौकी रोनहाट पर दुर्घटना की सुचना मिलने पर मु0आ0 नवीन सैनी अन्वेषणाककर्ता पुलिस चौकी मय मुलाजमान के ब्राये तस्दीक हालात मुकाम जुनेली पहुँचा । दौराने तस्दीक मौका पर एक गाडी नम्बर HP 08A-5405 सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिरी हुई पाई गई तथा इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। उपरोक्त तीनो का पोस्ट मार्टम PHC जरवा में करवाया जा रहा है जबकि गाडी चालक संतोष पुत्र नरिया राम गांव पुजारली, डा० तह0 व थाना कुपवी जिला शिमला उम्र 28 वर्ष तथा श्री मति विमला देवी पत्नी नरिया राम पता उपरोक्त उम्र 46 वर्ष जो इस दुर्घटना मे घायल हुए है, को चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक उपचार के पश्चात आगामी ईलाज हेतू उच्चतर संस्थान के लिए रेफर किया गया है। उक्त सभी अपने गांव पुजारली से गांव पनोग (रोनहाट) मे अपने एक रिश्तेदार के घर मृत्यु होने पर शोक व्यक्त करने आ रहे।

शहरी क्षेत्रों के साथ ही पंचायतों में भी व्यवस्थित हो कचरा निष्पादन प्रक्रिया-विवेक शर्मा 

मकान तबाह हो गए, उन्‍हें म‍िलेगा नया घर….

NASA के वरिष्ठ वैज्ञानिक पहुंचे सिरमौर… पुरानी यादें की ताजा…पांवटा साहिब से है संबंध…

एचआरटीसी,निजी बस की जोरदार भिड़ंत…तीन युवतियां जख्मी

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *