Ashoka Times 21 अप्रैल 23
घर के बाहर बने एक दुकान में युवा अवैध धंधा चला रहा था जिस पर पुलिस इंवेस्टिगेशन ऑफिसर कृष्ण भंडारी ने जब रेड की तो वहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
पावंटा साहिब में अमन पुत्र रमेश चन्द निवासी सूरजपुर जो करियाणा की दुकान में शराब बेचने का धंधा करता है तथा उसने अपने पशुओं के भूसा रखने के कमरे में भारी मात्रा में शराब बेचने के लिये रखी हुई थी। सूचना मिलते ही थाने से पुलिस आंखों ( IO) रवाना हुए जहा पर एक व्यक्ति मिला जिसने पूछने पर अपना नाम अमन बतलाया जिसके उपरांत उसके पुशुओं के भूसा रखने के की जगह जब तलाशी ली गई सामने आया कि अन्दर दो बंद पेटियां व दो खुली पेटियां बरामद रखी हुईं है। जिन्हे खोल कर चैक करने पर एक पेटी में *12 बोतलें Royal Stag* For Sale in Haryana , दूसरी पेटी में *8 बोतलें मार्का Mc Dowells No. 1* For Sale in U.T. Chandigarh , एक पेटी में *12 बोतले देशी शराब मार्का संतरा* FOR SALE IN HP तथा एक पेटी में *11 बोतलें प्लास्टिक देसी शराब मार्का चार्ली माल्टा* For Sale in Haryana *कुल 43 बोतले* बरामद हुईं।
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रखी यमुना घाट सौंदर्यकरन की आधारशिला…
32000 प्रति 10 ग्राम से खरीदें सोने के आभूषण…अक्षय तृतीया विशेष जानकारी…
अवैध खनन करते दो जेसीबी एक टिप्पर पुलिस ने किया इंपाउंड…
ददाहु में गूंजे जय परशुराम के जय कारे…विशाल भंडारे का आयोजन भी…
धार्मिक नगरी श्री रेणुका जी में सड़कों पर घूम रहे टैग लगे बेसहारा गौवंश ….