Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

दुकान में काम करने वाले मिस्त्री ने चुराए 7.41 लाख… पुलिस को देना चाह रहा था ऐसे चकमा…

 

animal image

Ashoka Times…5 May 2025

पांवटा साहिब के शर्मा फर्नीचर में ₹7 लाख से अधिक की चोरी करने वाला व्यक्ति पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी व्यक्ति शर्मा फर्नीचर के यहां मिस्त्री का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार फिरोज आलम निवासी सहारनपुर ने  2 मई को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शातिर आरोपी ने चोरी की गई रकम भूपपुर एक किसान के खेत में पराली में छिपा रखी थी। पुलिस ने जब शर्मा फर्नीचर के यहां काम करने वाले लोगों से पूछताछ शुरू की तो आरोपी फिरोज आलम शक के दायरे में आ गया। जांच टीम ने बद्रीपुर से चोरी की गई 7.41 लाख नकदी भी बरामद गर ली गई है।

animal image

आरोपी व्यक्ति ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी दाढ़ी भी कटवा दी थी ताकि सीसीटीवी में उसे पहचाना ना जा सके। लेकिन शकीरा बदमाश की यह चाल कामयाब नहीं हो पाई। सीसीटीवी खंगाले गए इस दौरान आरोपी ने पूरी तरह मुंह ढकने का प्रयास भी किया था। इसके बाद दुकान में काम करने वाले एक-एक कर सब संदेह के घेरे में आए लोगों के बयान हुए। इस दौरान पुलिस को फिरोज पर शक हुआ। आरोपी ने दो मई की रात को करीब डेढ़ बजे शोरुम की अलमारी से 7,41,300 राशि चोरी कर ली। इसके बाद कुछ किलो मीटर दूर भूपपुर में एक किसान की पराली के नीचे राशि छिपा दी। पुलिस जांच टीम ने सख्ताई से पूछताछ की तो पूरा सच उगल दिया। हर पहलू पर जांच शुरू कर दी। इस मामले की तह तक जाते हुए शातिर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। वहीं आरोपी ने चोरी वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।

बता दे कि आरोपी सहारनपुर भागने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही थाना प्रभारी पांवटा की टीम ने दबोच लिया। आरोपी की शिनाख्त पर मौके से पूरी चोरी की गई राशि भी बरामद कर ली गई है।

थाना प्रभारी देवी सिंह ने कहा कि आरोपी से चोरी की गई राशि बरामद कर ली गई है। अदालत में पेश करने पर आरोपी को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *