दीवार और छत तोड़कर बारिश का पानी घुसा घर में… लगातार दो दिन की बारिश ने किया नुकसान…
Ashoka Times…31 March

हिमाचल प्रदेश में लगातार दो दिन की बारिश के कारण श्री रेणुका जी क्षेत्र के एक मकान में दीवार तोड़कर पानी घुस गया जिसके कारण इस परिवार को काफी नुकसान पहुंचा।
मामला श्री रेणुका जी के अंतर्गत आने वाले गांव चिया मवाना पटवारखाना कांडों फागड़ ग्राम पंचायत कोटवा बागड़त का है।
गीत सिंह पुत्र श्री रघुवीर सिंह ने बताया कि उसके साथ आज शाम 4:00 बजे के करीब बारिश की वजह से छत ढह गई जिस कारण पूरे घर में मलवा इकट्ठा हो गया और घर में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

कुछ ही देर में आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। छत के मलबे में दबे सामान को निकालने में गीत सिंह मदद की। मलबे में दबने से चारपाई, कपड़े, अनाज, बर्तन व अन्य सामान खराब व क्षतिग्रस्त हो गए।
वही गीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीपीएल की सूची में होने के बावजूद भी विभाग अभी तक उसे पक्का मकान नहीं दे पाया कई बार मकान को लेकर उसने पंचायत के भी चक्कर निकाले हैं कि सिंह ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं जो इसी कच्चे मकान में साथ में रह रहे थे जो क्षतिग्रस्त हो गया है।
वही जब श्री रेणुका तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह पटवारी को भेजकर मौके का जायजा लिया जाएगा। गीत सिंह को राहत प्रदान की जाएगी