31.8 C
New York
Sunday, July 6, 2025

Buy now

दिवाली ऑफर….मारुति Alto CNG कार सिर्फ ₹50 हजार में घर ले आएं…

Asokatime’s… 21 October 

मारुति ऑल्टो पूरे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली व एक फैमिली के लिए पसंदा गाड़ी साबित हुई है।बता दें कि इसमें दो वेरिएंट- Maruti Alto 800 और Alto K10 है।

इसकी अच्छी बात है कि ऑल्टो 800 को कंपनी सीएनजी किट समेत बेचती है. कंपनी में यह दवा किया कि ऑल्टो सीएनजी 35 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है. ऐसे में यदि आप भी इस सीएनजी गाड़ी को खरीदते हैं, तो हम इसका EMI Calculator लेकर आए हैं. जिसके अंदर हमने डाउन पेमेंट की रकम 50 हजार रुपये रखी है।जो आप अपनी जेब के अनुसार से ज्यादा या कम भी रख सकते हैं.

वही आपको बता दें कि मारुति ऑल्टो 800 का सीएनजी वर्जन केवल एक ही वेरिएंट LXI में आता है। इसका भाव 5.03 लाख रुपये है। यह बहार से आपको लगभग 5.55 लाख रुपये तक पड़ेगा. यहां हम आपको 50 हजार रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बैंक इंटरेस्ट 10 प्रतिशत और लोन का समय 5 साल रखी है. यदि आप 50 हजार रुपये तक का डाउन पेमेंट करते है तो आपको हर माह करीब 10,600 रुपये की ईएमआई का देनी होगी।

इंजन और माइलेज…..

मारुति की यह कार 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन समेत आती है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी साथ दिया हुआ है।सीएनजी पर चलने पर आउटपुट कम होकर 41PS और 60Nm हो जाता है. कंपनी के अनुसार पेट्रोल के लिए इसका माइलेज 22.05kmpl और CNG के लिए 31.59km/kg हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles