23.4 C
New York
Wednesday, August 6, 2025

Buy now

दिन में कितनी चाय पी सकते हैं आप…क्या है फायदे क्या है नुकसान…

Ashoka Times…1 April

भारत में ही नहीं दुनिया भर में चाय पीने वालों की कमी नहीं है। ऐसे में अधिकतर लोग दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से करते हैं यह हमारे शरीर पर क्या और कैसा असर डालती है आज हम इस बारे में बात करेंगे।

हमारे शरीर में 70% लिक्विड फॉर्म का वजन रहता है यह बेहद जरूरी है कि हमारे शरीर में यह प्रतिशत बनी रहे अगर ऐसा नहीं होता है तो कई दुष्परिणाम शरीर में नजर आने लगते हैं।

विशेषज्ञों की मानें तो पूरे दिन में आप दो चाय ही पी सकते हैं और अगर चाय ग्रीन टी हो तो और भी बेहतर क्योंकि ग्रीन टी में कैफीन की मात्रा काफी कम पाई जाती है। वही इस बात का भी ख्याल रखे कि आपकी चाय में शक्कर की मात्रा अधिक ना हो।

चाय के क्या-क्या लाभ है

विशेषज्ञों का मानना है कि चाय हमारे दिल के लिए भी अच्छी होती है खून में बनने वाले थक्के के खतरे को यह काफी हद तक काम करती है। चाय पीने से शरीर की धम्नियां चिकनी होती हैं कोलेस्ट्रोल को भी कम करती है। एक शोध के अनुसार चाय पीने वालों का दिमाग चाय नहीं पीने वालों से थोड़ा ज्यादा काम करता है।

क्या है चाय के फायदे चाय के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद रहते हैं जिसके कारण शरीर डिटॉक्स होता रहता है इसके अलावा किसी भी तरह के प्रदूषण के प्रभाव को भी है काम करती हैं इतना ही नहीं पाॅलीफिनाल और एंटी ऑक्सीडेंट कैंसर से लड़ने के लिए ऐसा तत्व है जो चाय में पाए जाते हैं।

कैफीन की मात्रा किसमें है ज्यादा…

शोधकर्ता बताते हैं कि कैफीन की मात्रा चाय में अधिक होती है लेकिन जब चाय को कई बार उबाला जाता है तो उसमें कैफीन की मात्रा काफी हद तक घट जाती है लेकिन कॉफी में उबाल के बावजूद कैफिन की मात्रा ज्यादा होती है अगर कॉफी पीने के बाद आपको अपच सिरदर्द या नींद ना आना जैसी प्रॉब्लम्स होती है तो आपको तुरंत चाय की और रुख कर लेना चाहिए।

क्या है चाय के नुकसान…

किसी भी चीज की लत आप को नुकसान पहुंचा सकती है अगर आप पूरे दिन में 2 कप से अधिक चाय लेते हैं तो वह आपके लिए कई परेशानियां खड़ी कर सकती है जिसमें सबसे अधिक एसिडिटी, भूख कम लगना, सिर दर्द, कब्ज का बढ़ना, पेशाब ज्यादा आना, थकान, और लीवर को भी कुछ नुकसान पहुंचाती है।

बेहद तेज गर्म चाय ना पिए…

कई लोगों को आदत होती है कि वह बेहद तेज गर्म चाय पीना पसंद करते हैं लेकिन यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकती है चाय को उबालने के बाद एकदम से ना पिए बल्कि कुछ सेकेंड्स के बाद चुस्कियों के साथ चाय पिएं।

95 वर्ष की उम्र में जीते तीन गोल्ड मेडल… विदेश में किया भारत का नाम ऊंचा…

चीड़ प्लांट से बनाया एनर्जी ड्रिंक… अस्थमा और कैंसर में बताया जा रहा लाभदायक…

उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब अस्पताल में किया एक्स-रे प्लांट का शुभारंभ

जानलेवा है मच्छर भगाने वाली coil…कैसे बनती है और क्या है नुकसान…पढ़िए विकल्प

April…बैंकों में 15 दिन कामकाज रहेगा बन्द…दो दिनों की छुट्टी के साथ हुई शुरुआत…

ड्रग अलर्ट….ZEE LAB. सहित कई कम्पनियों के दवा सैंपल फिर हुए फेल….

दीवार और छत तोड़कर बारिश का पानी घुसा घर में… लगातार दो दिन की बारिश ने किया नुकसान…

क्या आपका बच्चा मन की बात करने से डरता है…बच्चों की मेंटल हेल्थ जानने के लिए ये लेख जरूर पढ़ें …

किसान भवन की हालत बेहद खराब…बेहद मज़बूरी में ठहरने को लोग मजबूर….

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles