दिनदहाड़े डेड हाउस में लगा AC शरारती तत्वों ने तोड़ा….सड़ने से बचता था लावारिस शवों को….video viral…..
Ashoka Times….23 October 2024

पांवटा साहिब के शव ग्रह में शरारती तत्वों ने वहां लगे एसी को बुरी तरह से तोड़ डाला, सिर्फ इतना ही नहीं उनकी तोड़ते हुए वीडियो वायरल हो रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरल संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर मेंबर हेमंत शर्मा में बताया कि पांवटा साहिब के डेड़ हाउस में सबसे पहले ताले तोड़े गए उसके बाद वहां पर रखा कुछ सामान चोरी किया गया। वहीं अक्सर लावारिस शव दो-तीन दिनों के भीतर बुरी तरह से सड़ जाते थे । इस समस्या को खत्म करने के लिए पांवटा साहिब की सरल संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वहां पर एक AC. लगवाया गया था । बीते कल 5-6 शरारती तत्वों ने शव गृह में लगा AC. को दिनदहाड़े बुरी तरह से तो डाला और इतना ही नहीं उस AC के टुकड़ों को लेकर सड़कों पर बिखेर दिया। इस पूरे मामले की वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाई है जिसमें 5 से 6 युवक दिन दहाड़े AC को तोड़ते नजर आ रहे हैं।
उधर पुलिस को भी इस मामले में शिकायत दी गई है और कई घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों को पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए थाना भी नहीं लापाई है।

वह जिस तरह से दिनदहाड़े AC तोड़ने वाले शरारती तत्वों के हौसले बढ़ रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब शहर में गुंडागर्दी और चोरी की वारदातों पर लगाम लगा पाना किसी के भी बस में नहीं रहेगा।