28.5 C
New York
Sunday, August 3, 2025

Buy now

दही से चमकाएं बर्तन और फर्श…दही खाने के नहीं चमकाने के भी आए काम…पढ़िए सही तरीका 

Ashoka Times…20 may 23 

हम सभी को ऐसा लगता है कि दही सिर्फ खाने के इस्तेमाल में ही आती है लेकिन सच यह है कि चाहे ब्यूटी प्रेस्टीज हो या फिर किचन इसके अलावा भी दही का इस्तेमाल किया जा सकता है आज हम आपको बताएंगे दही के अन्य बेहतरीन इस्तेमाल।

दही जिसका इस्तेमाल आमतौर पर घरों में ब्यूटी से लेकर सब्जी और अन्य रेसिपी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। घरों में दही से स्वादिष्ट रेसिपी जैसे कढ़ी, रायता, दही चावल आदि बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा त्वचा की सफाई और अन्य घरेलू नुस्खों के लिए दही का उपयोग किया जाता है। फूड और ब्यूटी के साथ साथ दही का उपयोग आप किचन की सफाई के लिए कर सकते हैं। जी हां आपने सही सुना है, चुकिं दही का स्वाद खट्टा होता है इसलिए इसका उपयोग सफाई के लिए कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि दही का इस्तेमाल हम किन चीजों के लिए कर सकते हैं।

आज भी बहुत से घरों में टाइल्स नहीं बल्कि सीमेंट के फर्श हैं, ज्यादातर गांव और छोटे शहरों में आपको सीमेंट के फर्श ही देखने को मिलेंगे। धूल-मिट्टी और पानी से फर्श गंदे हो जाते हैं, ऐसे में आप दही या छाछ से सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस फर्श में दही या छाछ फर्श में छिड़ककर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से धो लें या गिले कपड़े से पोछा लगा लें।

पीतल के बर्तन 

dahi use for cleaning 

दही से आप पुराने पीतल के बर्तन या भगवान के पीतल की मूर्ति और प्रसाद चढ़ाने वाले बर्तन को चमका सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको बर्तनों को साफ करते वक्त एक कटोरी में दही (दही के ब्यूटी टिप्स) लेना है और उसे हाथ में लेकर बर्तन को रगड़कर साफ करें। जब बर्तन साफ होकर चमक जाए तो आप डिटर्जेंट से साफ करके पानी से धो लें।

तांबे के बर्तन

dahi use for cleaning

ये तो आपने सुना होगा कि तांबे के बर्तन को आप साफ करने के लिए खट्टी चीजें जैसे इमली (इमली चावल रेसिपी), नींबू, सिरका का उपयोग कर सकते हैं। इन सभी चीजों के अलावा आप पीतल के बर्तन को दही से भी साफ कर सकते हैं। दही से बर्तन साफ करने के लिए आपको दही से तांबे के बर्तन को रगड़ना है। थोड़ी ही देर में आपके बर्तन नए जैसे चमकने लगेंगे।

गंदे और चिपचिपे जगहों की सफाई

रोज-रोज के सफाई के बावजूद भी किचन में तेल, मसाले और भाप के कारण गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में आप रोज सफाई करते वक्त दही में डिटर्जेंट (डिटर्जेंट यूज) मिलाकर गंदे चिपचिपे जगहों की सफाई कर सकते हैं। दही और डिटर्जेंट की मदद से आप तेल मसाले की चिकनाई अच्छे से साफ कर सकते हैं।

तो ये रही दही से जुड़ी आसान टिप्स जिनके इस्तेमाल से आप पीतल, तांबे और फर्श की सफाई कर सकते हैं। हमें उम्मीद है आपको सफाई के ये तरीके पसंद आए होंगे। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Ashoka Times

शिमला घूमने आ रहे परिजनों के सामने युवक की दर्दनाक मौत…

बांगरन पुल के नजदीक फिर बड़ा सड़क हादसा…ट्रॉली सहित पलटा ट्रै…

शिमला से लापता दो नाबालिग बच्चियां पांवटा साहिब से बरामद…

120 नशीले कैप्सूल तस्करी के साथ व्यक्ति गिरफ्तार…पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

अब 2000 का नोट बाजार से होगा बाहर…ये रहे कारण 

नदी में नहाने उतरे दो युवकों की दर्दनाक मौत…

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles