दहशत में जी रहे ग्रामीण…रात भर चिंघाड़ता रहा हाथी…
अपने परिवार से बिछड़ा हाथी हुआ आक्रामक…?…अधिकारी कर रहे लोगों को जागरूक…

Ashoka Times…4 May 23
जिला सिरमौर के धौलाकुआं के नजदीक पंचायतों में रात भर हाथी चिंघाडता रहा और वहां के ग्रामीण बुरी तरह से दहशत और चिंता में जागते रहे, बताया जा रहा है कि यह वही हाथी है जिसने एक बुजुर्ग महिला की कुछ दिन पहले ही जान ली है।
फिलहाल सामने आ रहा है कि उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिनगर इलाके के नजदीक मंगलवार रात खेतों में इस हाथी ने उत्पात मचाया जिसके कारण लोग दहशत में

परिवार से बिछड़ कर हुआ आक्रामक…?
अभी तक सामने आ रहा है कि यह अकेला हाथी है जो इस तरह से उत्पात मचा रहा है। क्योंकि कई वर्षों से हाथियों के झुंड पांवटा साहिब और आसपास के इलाकों में घूम रहे हैं लेकिन झुंड में हाथी कभी किसी पर हमला करते नहीं दिखे। लेकिन अब इसका एक बड़ा कारण यह भी माना जा सकता है कि यह हाथी अपने झुंड और परिवार से बिछड़ गया है जिसके कारण यह बेहद गुस्से और तनाव में है अगर ऐसा है तो वन विभाग और वाइल्डलाइफ को जल्द से जल्द इसे उसके परिवार से मिलाने का प्रयास करना चाहिए ताकि कोई और व्यक्ति इसकी आक्रामकता का शिकार न हो।
विशेषज्ञों की माने तो हाथी पारिवारिक जीव है झूंडों में रहते हैं इन्हें अक्सर इनकी माता या परिवार का बड़ा सदस्य है कंट्रोल करता है लेकिन अगर कोई हाथी अपने झुंड से बिछड़ जाए तो वह है बेहद तनाव के कारण आक्रमक हो जाता है। कुछ दिन पहले यही हाथी यमुना नदी वार्ड नंबर 9 और 10 के मुहाने पर नजर आया था इसके पीछे कुत्ते पड़े हुए थे और यह बेहद डरा हुआ भी दिख रहा था ऐसे में अगर हाथी के सामने कोई व्यक्ति पड़ जाए तो यह सीधे आक्रमण कर देता है।
वही आरओ RO देवेंद्र सिंह और उनके साथियों ने बताया कि हाथी के पैरों के निशान से उसका रूट खंगाला जा रहा है और उसका पीछा किया जा रहा है लेकिन बारिश के कारण इस काम में काफी बाधा आ रही है उन्होंने बताया कि सभी लोगों से अपील की जाती है कि वह सीधे तौर पर हाथी के सामने ना आए।
वाइल्ड लाइफ ऑफ वन विभाग अधिकारियों ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अगर हाथी कहीं दिखाई देता है वह तुरंत अधिकारियों को सूचित करें ताकि इस हाथी को उत्तराखंड की ओर भेजा जा सके।
सुनहरा मौका…इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कंप्यूटर कोर्स के लिए प्रवेश आरंभ…
गिरिपार क्षेत्र की बेटी बनी सहायक प्रोफैसर… क्षेत्र में खुशी की लहर
आज घोषित होंगे नगर निगम के चुनाव के नतीजे…
हरियाणा से 78 पेटी शराब की जा रही थी तस्करी पुलिस ने यू बिछाया जाल…
ओल्ड पेंशन पर उलझी सरकार 10 साल से कम काम कर रहे कर्मचारी पर कैसे…
वन विभाग के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से राज्य पाल ने संवाद किया