दर्दनाक…10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस….
Ashoka Times….

हिमाचल प्रदेश में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। दसवीं कक्षा की एक छात्रा ने बाथरूम में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
Himachal Pradesh के जवाहर नवोदय विद्यालय में 10वीं की छात्रा ने बाथरूम में फंदा लगा लिया। घटना रविवार सुबह हुई। सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। छात्र का पोस्टमार्टम एम्स बिलासपुर में करवाया जा रहा है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। मृतक छात्रा हमीरपुर के रहने वाली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।