दर्दनाक हादसा….सड़क हादसे में 24 वर्षीय की मौत… क्षेत्र में मातम…
Ashoka Times….12 January 2025

हिमाचल प्रदेश में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आए हैं, जिसमें 124 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसके कारण पूरे क्षेत्र मातम का माहौल है।
जिला पुलिस नूरपुर के अधीन जसूर तलवाड़ा मार्ग पर गनोड़ में रविवार को एक पिकअप गाड़ी व एक स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें स्कूटी चालक की मौत हो गई।
कैसे होते हैं किन्नौरी डॉग, Watch Video

मृतक की पहचान मनदीप सिंह (24) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बदवाड़ा (कुटवासी) के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार स्कूटी चालक मनदीप सिंह स्कूटी लेकर फतेहपुर की तरफ जा रहा था कि अचानक फतेहपुर के नजदीक गनोड़ स्थान पर सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी के साथ टकरा कर नीचे गिर गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा तुरन्त सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है, वहीं पिकअप गाड़ी के चालक विक्रम पुत्र सुभाष निवासी छत्र जोगियां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।