Asokatime’s… 25 October
जिला चंबा जनजातीय क्षेत्र भरमौर के सिंयूर लिंक मार्ग पर बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई हादसे में चालक सहित एक अन्य की मौत हो गई।
हादसा दिवाली की रात करीब 9:00 बजे पेश आया है। बता दें कि व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई जबकि चालक को भरमौर प्राथमिक उपचार देकर चंबा रेफर कर दिया गया।परंतु चंबा ले जाते वक्त चालक ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान सनी कपूर पुत्र अर्जुन सिंह वीपीओ ग्रीमा तहसील भरमौर के तौर पर हुई है मृतक चालक अशोक कुमार 32 वर्षीय पुत्र देशराज निवासी गांव रैटन डाकघर सिंयूर तहसील भरमौर के रूप में हुई है।
एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।