Crime/ AccidentNews

दर्दनाक हादसा….अनियंत्रित हुई बस ट्रक से जा टकराई 14 लोगों की मौत 40 गंभीर रूप से घायल…

Asokatime’s….22 October 

animal image

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी पहाड़ी के पास हैदराबाद से जबलपुर कटनी रीवा के रास्ते जा रहे बस दुर्घटना का शिकार हुई हादसे में 14 लोगों की मौत जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा देर रात  शुक्रवार का बताया जा रहा है नेशनल हाईवे 30 से एक बस जबलपुर कटनी रीवा के रास्ते हैदराबाद से प्रयागराज लखनऊ गोरखपुर के लिए निकली थी इसी बीच एमपी यूपी की सीमा से कुछ पहले सोहागी पहाड़ी के समीप अनियंत्रित हो ट्रक से टकरा गई।

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है गंभीर घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों के लिए प्रशासन तमाम सुविधा जुटा रही है।

animal image

बता दें कि बस में 100 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे इसमें से सभी लोग बिहार उत्तर प्रदेश नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

 

इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस लगातार अलर्ट पर है घायलों की जानकारी निकाली जा रही है ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *