News

तेज रफ्तार डंपर बिजली के खंभे से जा टकराया… हादसा

Ashokatime’s…6 November

animal image

उपमंडल पौंटा साहिब देवी नगर में एक तेज रफ्तार डंपर बिजली के खंभे से टकरा गया जिसके कारण आसपास के पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया गनीमत यह रही कि इस बिजली के खंभे से टकराने के बाद तारों की चपेट में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

बता दे कि देर रात देवी नगर रोड पर तेज रफ्तार डंपर(Uk07CB3843)रोड पर लगे बिजली के खंभे से जा टकराया। जिस कारण बिजली की तारे टूटकर रोड पर बिखर मौके पर डंपर चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश भी की लेकिन वहां आसपास खड़े लोगों ने गाड़ी को रोक लिया।

वहीं दूसरी ओर आसपास के लोगों ने बताया कि रात भर से बिजली नहीं होने के कारण पूरा क्षेत्र परेशान है अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी है।

animal image

बता दें कि ओवरलोडिंग के कारण अक्सर तेज रफ्तार में ब्रेक फेल हो जाते हैं या समय पर गाड़ी नहीं रोक पाती है इस गाड़ी के साथ भी यही हुआ है लगभग दुगना मालिश गाड़ी में भरा गया था जिसके कारण ब्रेक लगाने पर भी यह नहीं रुकी अगर इसके सामने कोई व्यक्ति या कुछ लोग आ जाते हैं तो बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।

श्री रेणुका जी में लखविंदर वडाली ने जमाया रंग…एक से एक गीत गाकर किया लोगों को मंत्रमुग्ध…

पांवटा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी… ट्रक चोरी करने वाला बदमाश ट्रक सहित गिरफ्तार… 

भाजपा के नाराज बलवीर ने की कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट की अपील ऑडियो वायरल…. 

पांवटा साहिब में आप दे रही कांग्रेस और बीजेपी को कड़ी टक्कर… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *