तेंदुए ने गाय व दो बछड़ों को बनाया निवाला,फार्मासिस्ट ने किया घटनास्थल का दौरा
Ashoka time’s…16 November 23

श्रीश रेणुका जी उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव डुंगी में तेंदुए ने एक गए व दो बछड़े को अपना निवाला बनाया। ग्रामीण गोपाल ने बताया कि, गत मध्य रात्रि पशुशाला का दरवाजा तोड़ हिंसक जानवर ने उसके तीनों पालतू पशुओं को मार डाला।
उन्होंने कहा कि, इसकी सूचना वन परिक्षेत्राधिकारी संगड़ाह नंद लाल को फोन पर दी जा चुकी है तथा पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट अरुण अंगीरस घटनास्थल का दौरा कर चुके है। पंचायत प्रधान कृष्णा देवी ने जल्द वन विभाग व प्रशासन से प्रभावित किसान को मुआवजा जारी करने की अपील की।
जल्द शुरू होंगे स्टोन क्रशर, मुख्यमंत्री से हुई है बात…

वाई एस परमार के गांव में मनाया गया बाल दिवस…
सड़क से गहरी खाई में गिरा व्यक्ति, दर्दनाक मौत…