27.2 C
New York
Sunday, August 3, 2025

Buy now

तूफानी बारिश ने उड़ा डाली संगड़ाह के सीऊं गांव के सुंदर सिंह के कच्चे घर की छत

तहसीलदार ने पटवारी से मांगी नुकसान को लेकर Report

Ashoka time’s…24 May 23 

सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सींऊ के SC community से संबंध रखने वाले बुजुर्ग सुंदर सिंह के ढारे नुमा कच्चे मकान की छत गत रात्रि बारिश के साथ आए तूफान से उड़ गई।

रेणुकाजी Dam Project के डूबे क्षेत्र में आने वाले सबसे बड़े गांव सींऊ के 2 दर्जन के करीब किसानों को करोड़ों में मुआवजा राशि मिलने के चलते हालांकि इसे करोड़पतियों का गांव भी कहा जाता है, मगर यहां सुंदर सिंह जैसे नाम मात्र की जमीन अथवा दूसरी की भूमि पर खेती करने वाले कुछ ऐसे दलित परिवार भी है, जिन्हें मामुली मुआवजा राशि मिली। दशकों से सुंदर सिंह इस मकान में रह रहा है और उसका बेटे का परिवार गवाही पंचायत के कोटला गांव में रहता हैं। रेणुकाजी बांध जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला व अन्य पदाधिकारियों ने प्रशासन से उक्त परिवार के रहने की व्यवस्था करने अथवा फौरी राहत राशि जारी करने की Appeal की। उन्होंने करीब डेढ़ दशक बाद भी विस्थापितों का पुनर्वास न करने के लिए HPPCL, सिरमौर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जताई। डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अणु-खुरकना गांव के गंगा दत्त नामक किसान से आम, पलम व खुमानी जैसे फल भी तूफान व ओलावृष्टि से पूरी तरह बर्बाद हो गए। तहसीलदार नौहराधार सतिंदर जीत के अनुसार ओलावृष्टि व तूफान से प्रभावित किसानों की नियमानुसार मदद की जाएगी। SDM संगड़ाह सुनील कायथ छुट्टी पर अथवा क्षेत्र से बाहर बताए गए।

तहसीलदार संगड़ाह प्रोमिला धिमान ने कहा कि, संबंधित पटवारी को कल तक सीऊं गांव के सुंदर सिंह के मकान संबंधी report submitt करने को कहा है। अचानक हुई भारी बारिश के बाद गत मध्य रात्रि से बुधवार सुबह तक संगड़ाह-पालर-राजगढ़ road भी Hospital के समीप भूस्खलन से बंद रहा। यहां PWD के ExEn, SDO व JE के पद करीब 3 माह से खाली है और यातायात बहाल करने के लिए लगी Private JCB के Operator तथा साथ मौजूद Multi Task Worker के अनुसार सुबह करीब साढ़े 7 बजे यातायात बहाल कर दिया गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छात्रों को बांटे नकद इनाम ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट…

बीडीओ ऑफिस शिलाई में ग्रामीण रोजगार सेवक के 2 पदों पर होगी नियुक्ति

दो दिवसीय सिरमौर प्रवास पर रहेंगे उद्योग मंत्री…सुनेंगे जन समस्याएं 

2 करोड़ का फूड प्रोसेसिंग यूनिट धौलाकुंआ शीघ्र होगा क्रियाशील-अजय सोलंकी

तीन अलग-अलग मामलों में 21 लीटर कच्ची शराब बरामद…ऐसे होता है कारोबार 

बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर महिला सहित तीन घायल… paonta Sahib

बड़ी कामयाबी…पंजाब का व्यक्ति कर रहा था नशे की तस्करी…PAONTA SAHIB 

बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर महिला सहित तीन घायल… paonta Sahib

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles