तिरुपति लाइफ साइंस (tirupati Life science) में भड़की आग चारों तरफ छाया काले धुएं का गुबार…WATCH VIDEO….
ASHOKA TIMES…

पांवटा साहिब के तिरुपति लाइफ साइंस कंपनी में अचानक आग भड़क गई आग इतनी भयानक थी कि आसपास के पूरे क्षेत्र में काला धुआं आसमान में भर गया।
हालांकि अभी तक इस आग में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है वही मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम के समय अचानक कंपनी के एक सेक्शन में जबरदस्त आग भड़क उठी इस आग का काला धुआं पूरे आसमान में भर गया जिसको देखकर आसपास के लोग भी दहशत में आ गए हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। और मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची है।
15.29 ग्राम स्मैक के साथ एक यूवक गिरफ्तार…सप्लाई के लिए जा रहा था युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे…
गैस पर रोटी फुलाकर खाते हैं तो हो जाइए सावधान…आपकी सेहत से जुड़ा है मामला…