News

तिरुपति लाइफ साइंस (tirupati Life science) में भड़की आग चारों तरफ छाया काले धुएं का गुबार…WATCH VIDEO….

ASHOKA TIMES…

animal image

पांवटा साहिब के तिरुपति लाइफ साइंस कंपनी में अचानक आग भड़क गई आग इतनी भयानक थी कि आसपास के पूरे क्षेत्र में काला धुआं आसमान में भर गया।

हालांकि अभी तक इस आग में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है वही मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची है।

animal image

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम के समय अचानक कंपनी के एक सेक्शन में जबरदस्त आग भड़क उठी इस आग का काला धुआं पूरे आसमान में भर गया जिसको देखकर आसपास के लोग भी दहशत में आ गए हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। और मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची है।

15.29 ग्राम स्मैक के साथ एक यूवक गिरफ्तार…सप्लाई के लिए जा रहा था युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे… 

गैस पर रोटी फुलाकर खाते हैं तो हो जाइए सावधान…आपकी सेहत से जुड़ा है मामला…  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *