तालाब में कमल का फूल तोड़ने उतरे व्यक्ति की डूबने से मौत…
रेस्क्यू कर निकाला शव…

Ashoka Times…3 सितंबर
नाहन के काली स्थान तालाब में कमल का फूल देने उतरे युवा की डूबने से मौत हो गई।
शनिवार दोपहर को काली स्थान तालाब में एक शख्स जिसकी पहचान 48 वर्षीय सुभाष के तौर पर हुई है वह कमल के फूल तोड़ने के लिए गया लेकिन तालाब में काफी दलदल थी इस दलदल में व्यक्ति फस गया फंस गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले की सूचना उसके मित्र ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस द्वारा सेना के जवानों को मौके पर बुलाया गया और कुछ मिनटों में उस शव को बाहर निकाला गया।

वही मौके पर पहुंची डीएसपी मीनाक्षी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि काली स्थान तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई।
मामला दर्ज…* https://bit.ly/3AKFlr0.