Ashoka Times….27 may 2024
पांवटा साहिब में 28 मई को पावर कट लगने जा रहा है। ओवरलोडिंग की समस्या के समाधान के लिए लोड के पुनर्गठन और NH-707 चौड़ीकरण कार्य के चलते दिनांक 28 मई दिन मंगलवार को 33 केवी मालवा फीडर पर सुबह 9 से काम समाप्त होने तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
*यह क्षेत्र होंगे प्रभावित*
पावर कट में प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पांवटा साहिब, बद्रीपुर, जामनीवाला, तारुवाला, बहराल, बातामंडी आदि शामिल है।
वहीं बिजली बोर्ड द्वारा पांवटा साहिब की जनता से प्रातः 9 बजे से पहले सभी आवश्यक काम निपटाने के साथ ही सहयोग की अपील की गई है।
सैंकड़ों घरों में घुसा अवैध डंपिंग का धुआं…AC. दफ्तर में आराम फरमा रहे पॉल्यूशन अधिकारी…WATCH VIDEO
सिरमौर जिला के सभी पात्र मतदाता एक जून को जरूर करें मतदान-सुमित खिमटा*
पांवटा साहिब की शिवा पंचायत में स्वीप टीम ने बताया मतदान का महत्व
15 दिनों से पेयजल संकट झेल रहे मालगी के ग्रामीणों ने किया Election Boycott का ऐलान