22.4 C
New York
Monday, August 4, 2025

Buy now

तड़पते रहे सड़क दुर्घटना के मरीज…समय पर नहीं हो पाया इलाज…!

CMO बोले भविष्य में ना बने ऐसी स्थिति…आपातकालीन टीम का होगा गठन

Ashoka Times…22 may 23 

बीते कल पांवटा सिविल अस्पताल में गाड़ी पलटने के कारण 13 से अधिक गंभीर लोगों को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया, जिनमें कई लोगों की हड्डियां भी टूटी हुई थी लेकिन एक डॉक्टर होने के कारण सभी मरीजों को समय समय रहते इलाज नहीं मिल पाया। 

इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला सिर्फ एक डॉक्टर 13 गंभीर मरीजों को चेक करने का प्रयास कर रहा था जबकि ऐसी स्थिति में एंबुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल में पहले ही इत्तला कर दी गई थी के एक दर्जन के करीब गंभीर लोगों को अस्पताल लाया जा रहा है ऐसे में अस्पताल प्रशासन को तुरंत आपातकालीन सेवा के तहत एक से अधिक डॉक्टर उपलब्ध करवाए जाने चाहिए थे ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल पाता।

अस्पताल के हालात देख मरीजों को लेकर निकल गए उनके साथी…

शाम 6:00 बजे तक 13 के 13 मरीज अस्पताल की स्थिति को देखते हुए दूसरे अस्पतालों का रुख कर चुके थे स्थिति यह थी के एक मरीज जिसके टांग में गहरा जख्म हुआ था उसकी पट्टी किए जाने के बावजूद खून लगातार बह रहा था कई मरीजों की हड्डी टूटी हुई थी लेकिन उन्हें अस्थाई प्लास्टर जो की लकड़ी की पट्टियों से बांधा जाता है वह तक उपलब्ध नहीं करवाया गया ।

स्थिति यह थी कि 6:00 बजे से पहले गंभीर मरीजों को टूटी हड्डियों के साथ साधारण गाड़ियों में ठूसकर दूसरे अस्पतालों की तरफ भागना पड़ा क्योंकि ना तो सिविल अस्पताल में एक्सरे हो पा रहे थे और ना ही समय पर इलाज हो पा रहा था। डॉक्टरों की कमी के कारण स्थिति काफी बिगड़ी हुई नजर आई। हालांकि डॉ तुषार पूरा प्रयास कर रहे थे कि सभी को इलाज मिल पाए लेकिन अकेले होने के कारण उनके प्रयास भी असफल नजर आए।

इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी अफरा तफरी…

सिविल अस्पताल में पहली बार ऐसी स्थिति नहीं थी बनी है दरअसल ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब एक्सीडेंट के बाद मरीजों को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया तो दर्जनों घायल मरीजों के लिए केवल एक डॉक्टर मौके पर मौजूद रहा आखिर एक डॉक्टर 13 गंभीर मरीजों को कैसे हैंडल कर सकता है और वह भी आपातकाल स्थिति में एक साथ।

सीएमओ अजय पाठक ने दिए सख्त निर्देश…

वही इस बारे में जब जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति नहीं बननी चाहिए थी आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर को या स्टाफ के किसी भी व्यक्ति को अन्य डॉक्टर्स को तुरंत सूचना देनी चाहिए थी ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।

उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरहां की स्थिति ना बने इसके लिए एक टीम तैयार की जाएगी जो ऐसे सड़क दुर्घटनाओं के वक्त एक्टिव होगी और तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी मरीजों को समय पर इलाज मुहैया करवाएगी।

गिरीपार की इस पंचायत के युवाओं का योगदान हमेशा रखा जाएगा याद… पढ़िए क्या है पूरा मामला

144 कैप्सूल के साथ यूवक गिरफ्तार…

वनों की सुरक्षा के लिए वन अधिकारियों को मिले हथियार…

मुर्गी दाना फैक्ट्री में बड़ा हादसा…मजदूर ने गंवाई बाजू और हाथ… पीजीआई रैफर 

पांवटा साहिब …पिकअप पलटने से 13 गंभीर रूप से घायल…महिला सहित 5 रैफर

अज्ञात वाहन ने महिला व एक मवेशी को मारी टक्कर… दर्दनाक मौत

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles