News

ड्रग अलर्ट….ZEE LAB. सहित कई कम्पनियों के दवा सैंपल फिर हुए फेल….

बीपी, शुगर, इंफेक्शन जैसी जीवन रक्षक दवाएं गुणवत्ता पर नहीं उतरी खरी….

animal image

Ashoka Times…1 April 

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया है बेहद संवेदनशील दवाएं जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, एसीडिटी, इंफेक्शन कम करने के लिए बनाई गई दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं ।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की पांवटा साहिब, कालाआम, बद्दी सोलन इन सभी जगहों पर चल रही फार्मा हब के सैंपल फेल हुए हैं जिसमें कई ऐसे संवेदनशील दवाएं हैं जिनको खाकर लोग जीवन बचाए हुए हैं।

animal image

इसमें पांवटा साहिब की Zee laboratories द्वारा बनाई गई संक्रमण की दवाई पाइपोरासीलीन ताजोबैक्टम इंजेक्शन के सैंपल फेल हुए हैं इसके अलावा कांगड़ा की कंपनी टेरेस फार्मास्यूटिकल के बीपी की दवा रैमीप्रिल, बद्दी से हिलरस लैब की शुगर की दवा गलेमेपिराइड, सिरमौर के कालाआम इवेंट कारपोरेशन की उल्टी की दवा अल्बेंडाजोल के सैंपल फेल हुए हैं।

ड्रग कंट्रोलर हिमाचल प्रदेश द्वारा दी गई वेबसाइट जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की 11 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं जिसमें इंफेक्शन बीपी शुगर उल्टी इन सभी दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उन्होंने कहा कि फेल हुए सैंपल स्टाॅक को मार्केट से वापस मंगवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

बता दे किसी जी लेबोरेट्री देश की बड़ी कंपनियों में शुमार है लाखों उपभोक्ता इसकी दवा का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में संवेदनशील दवाओं के सैंपल बार-बार फेल होना उपभोक्ताओं के साथ सीधे-सीधे जान के साथ खिलवाड़ माना जाता है।

14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म… आरोपी चाचा फरार..

दीवार और छत तोड़कर बारिश का पानी घुसा घर में… लगातार दो दिन की बारिश ने किया नुकसान…

गर्भवती पत्नी को देखने आ रहे पति की दर्दनाक मौत…परिजनों ने लिया बड़ा फैसला

मनसा देवी मेला सांस्कृतिक संध्या में नूरां सिस्टर का विरोध…कई लोगों को लिया पुलिस ने हिरासत में….

जन-समस्याओं का समय पर समाधान करें अधिकारी-हर्षवर्धन चौहान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *