डेढ़ किलो चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार… मामला दर्ज
Ashoka time’s…26 September 23

हिमाचल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया।
कांगड़ा जिले में पुलिस थाना पंचरुखी की टीम को सूचना मिली थी कि तीन युवक पंचरुखी के ब्याड़ा की ओर आ रहे हैं। तालाशी के दौरान उनसे भारी मात्रा में चरस बरामद हो सकती है।
पुलिस ने पंचरुखी के ब्याड़ा के पास रात को नाका लगाया।नाके के दौरान संदेह में एक स्कूटी और कार को रोका गया। पुलिस को देख स्कूटी और कार में बैठे युवक हड़बड़ा गए। पुलिस ने जब तलाशी ली तो युवकों के कब्जे से 1.56 किलोग्राम चरस बरामद की।

युवकों की पहचान….
अविकाश मिन्हास (28) शगुन (27) और अतुल (21) के तौर पर हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में ले तीनों को गिरफतार कर लिया।
उधर, थाना प्रभारी नंदलाल शर्मा कहा कि पुलिस ने तीन युवकों से 1 किलो 56 ग्राम चरस बरामद की है। इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा.,. .
तेजधार हथियार से गला रेत कर महिला की हत्या…जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
दो अलग मामलों में चरस और अवैध कच्ची शराब बरामद, दो को लिया पुलिस ने हिरासत में…