पढ़िए इस क्षेत्र में क्यों हो रही डेंगू से मौतें…
Ashoka Times…20 November 23 paonta Sahib
पांवटा साहिब में एक बार फिर डेंगू ने अपना असर दिखाया है डेंगू के कारण उच्चारण एक नौजवान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर नौजवान व्यक्ति की हालत इतनी बिगड़ी की वो मौत का ग्रास बन गया।
पांवटा साहिब के तारूवाला में अमन वर्मा (37) जो की एक ज्वैलरी शॉप चलाते थे, दीपावली के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई मामूली से बुखार के चलते उन्हें पहले सिविल अस्पताल चेक करवाया गया और उसके बाद जेसी जुनेजा में भी उपचार करवाया गया लेकिन वहां से भी हायर सेंटर रेफर करने के बाद उन्होंने देहरादून के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया जिसके बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार पांवटा साहिब के स्वर्गधाम में किया गया।
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे द्वारा कई जगहों पर गड्ढे किए हुए हैं और पानी की निकासी भी नहीं खोली जा रही है जिसके कारण आईपीएच की नहर में गंदगी भरा पानी इकट्ठा हो गया है जिसमें मच्छर और मक्खियों के पनपने से यहां पर लोग डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार बन रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार 1100 पर कंप्लेंट की जा चुकी है लेकिन दो दर्दनाक मौतों के बावजूद न तो नेशनल हाईवे ने कोई कदम उठाया और ना ही स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की गई है।
वही आपको बता दें कि पिछले 1 महीने में तारूवाला के इस क्षेत्र में यह दूसरी मौत है इससे पहले 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत डेंगू से हुई थी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें वहां पर मुआयना भी कर के आई थी।
बता दें कि इस बार डेंगू के कारण पांवटा साहिब में ही आधा दर्जन के करीब कॉल का ग्रास बन गए इसका एक बड़ा कारण समय पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दवा का छिड़काव नहीं करना भी बताया जा रहा है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर प्रवास पर….
यमुना में छठ पूजा के दौरान डूबा 18 वर्षीय, 58 से अधिक लोगों के डूबने की…
शिविर में नेत्र जाँच विशेषज्ञ ने आँखों के स्वास्थ्य की जांच…
पांवटा में 123 कैप्सूल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार… पूछताछ जारी
सिरमौर में दिनांक 20 से 25 नवम्बर तक सम्पन्न होगी जे.बी.टी. की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिंग….