Ashoka time’s ..14.08.2025
आज दिनांक 13.08.2025 को डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू सभी विद्यार्थियों के द्वारा नशा न करने और इसके विरूद्व प्रतिज्ञा की गई । विद्यार्थियों ने प्रतिज्ञा ली की हम भगवान को साक्षी मानकर आज यह प्रतिज्ञा करते कि हम जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का कोई नषा नहीं करेंगें । हम हमेषा हर प्रकार के नशे से दूर रहेंगें ।
जीवन के किसी भी मोड पर चाहे जैसे भी हालात हो हम कभी भी नशे का सेवन नहीं करेंगें । हम ये जानते ं कि इस नशे के कारण मानसिक , शारीरिक और आर्थिक नुकसान होने के साथ -साथ सब कुछ बरबाद हो जाता हैं । हम न तो खुद नशा करेंगें और दूसरों को भी इससे दूर रहने की सलाह देंगें । हम समाज में पनपती इस नशे की बुरी आदत के विरूद्व हमेशा जागरूक और सतर्क रहेंगें और दूसरों को भी जागरूक केंगें । हमारी भगवान से हाथ जोड कर प्रार्थना हैं कि वह इस कार्य में हमेशा हमारे साथ रहे और हम पर कृपा बनाये रखे हम अपने समाज से इस सामाजिक बुराई को जड से खत्म करने की प्रतिज्ञा करतें हैं ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने बताया कि नषे के विरूद्व ये प्रतिज्ञा प्रतिदिन विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा ली जाएगी ताकि विद्यार्थियों को नषे के प्रति जागरूक और सतर्क किया जा सके । विद्यार्थियों को नषें से बचाना और इस सामाजिक बुराई के विरूद्व सभी विद्यार्थियों को साथ लेकर एक अभियान चलाना हमारा मुख्य मकसद है। इस अवसर पर डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू की स्कूल प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल , समस्त स्टाॅॅफ और समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे प्रधानाचार्य
डी0ए0वीएन0
पब्लिक स्कूल ददाहू जिला सिरमौर हि0प्र0 -173022