Ashoka time’s…5 july 25
आज दिनांक 05.07.2025 को सरकार द्वारा चलाये गये एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत अन्र्तगत डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों और अध्यापकों के द्वारा पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम के अन्तर्गत डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों और समस्त स्टाॅफ के द्वारा इस सत्र में लगभग सौ पौधे लगाने और उसकी पूर्ण सुरक्षा करने का निर्णय लिया है।
इस कार्यक्रम के तहत डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने आंवला, अर्जुन , षहतूत , आम , ढेऊ , कनकचम्पा किस्म के पौधों का रोपण किया । विद्यार्थियों ने ग्लोबल र्वािर्मंग की समस्या के पर्यावरण पर बढते असर के कारण आगामी समय में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का खुद भी प्रण लिया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने बताया कि डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापक -अध्यापिकाओं के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का प्रमुख उद्येष्य पर्यावरण की रक्षा व संरक्षण के लिए विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिष्चित करना है। क्योंकि यदि आज का विद्यार्थी पर्यावरण की सुरक्षा का बीडा उठा लेता हैं तो भविष्य में जो पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जो चिंता का विषय बना हुआ हैं उसका बहुत हद तक समाधान हो जाएगा । प्रधानाचार्य ने बताया कि डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल के द्वारा समय-समय पर विभिन्न अवसरों पर जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं कार्यक्रम भी इसी अभियान का एक हिस्सा है। भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रहेंगें ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल, विद्यालय का समस्त स्टाॅफ , राजस्व विभाग के अधिकारी पुनीत जी और समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे । प्रधानाचार्य
डी0ए0वीएन0
पब्लिक स्कूल ददाहू
जिला सिरमौर हि0प्र0 -173022
9418182257, 9816852257