News

डीजी हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार…

पिछले 6 महीने से डीजी के घर में कर रहा था काम…

animal image

Asokatime’s…4October

जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के मुख्य आरोपी नौकर यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।

यासिर अहमद रामबन का रहने वाला है।आरोपी पिछले 6 महीने से हेमंत लोहिया के घर में काम कर रहा था।वही, यासिर अहमद ने सोमवार को डीजी का कैचअप की टूटी बोतल से गला रेता गया था।

animal image

जानकारी अनुसार आरोपी यासिर जम्मू के काना चक्क में खेत में छिपा था। हत्या का खुलासा उस समय हुआ, जब अधिकारी के आवास पर तैनात चौकीदारों ने कमरे में आग देखी। कमरा अंदर से बंद था। दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर वारदात का पता चला।

पहले आरोपी ने अधिकारी का गला रेतने की भी कोशिश की थी। साथ ही बाद शव को जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी यासिर की डायरी भी बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *