डाईट नाहन में स्वीप गतिविधियों का हुआ आयोजन..
विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व पर चर्चा की…

Ashoka time’s…2 April 24
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में आज मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाता जारूगता अभियान और शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये गये सेल्फी प्वाइंट में विद्यार्थियों ने अपने-अपने फोटो खिंचवाये और मतदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
डाईट के डीपीओ हिमांशु भारद्वाज ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि डाईट में गठित सृजन इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब द्वारा वोटर जागरूकता का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा मतदान जागरूकता से सम्बन्प्धित विभिन्न क्रिया-कलाप कराये गए।

हिमांशु भारद्वाज ने बताया कि डी.एल.एड. प्रशिक्षु एवं संस्थान के प्रवक्ताओं द्वारा वर्ष 2022 से प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को वोटर जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम कराए जाते रहे हैं। इस क्लब में संस्थान के प्रवक्ता एवं प्रशिक्षु शामिल रहते हैं। क्लब में लगभग 25 सदस्य हैं जो कि डॉक्टर संगीता एवं मोनिका वालिया की देखरेख में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्य करते हैं।
कार्यक्रम के अवसर पर डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा समूह गान के माध्यम से भी मतदान के महत्व को बताया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर क्लब की नोडल ऑफिसर मोनिका वालिया व क्लब के सभी सदस्य व डीएलएड प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे।
2.34 ग्राम चिट्टे के साथ युवक काबू… पूछताछ जारी
मज़बूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी ज़रूरी -गुंजित चीमा
पेड़ से लटकी मिली 22 वर्षीय युवक की लाश…मामले की जांच जारी
संभावित आपदा के दृष्टिगत भवनों के रिपेयर और रेट्रोफिटिंग…
रामपुरघाट पुलिस चौकी की बड़ी कार्रवाई…831 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार