ट्रक चालक की मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल…जांच की मांग
Ashoka time’s…28 September 23

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में नामी लोहा उद्योग में ट्रक चालक की मौत का मामला सामने आया है।
मृतक की पहचान हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले 35 वर्षीय भूप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह के तौर पर की गई है।
मृतक के परिजनों ने डीएसपी रमाकांत ठाकुर के समक्ष उचित जांच की मांग उठाई थी। शुरुआती जांच में ये सामने आया कि परिसर में कांटे पर माल की लोडिंग के दौरान चालक की गिरने के कारण मौत हो गई। वीरवार शाम मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया, जब पीड़ित परिवार के सदस्य जांच को लेकर डीएसपी को मिलने पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद ही डीएसपी रमाकांत ठाकुर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

पीड़ित परिवार ये भी मांग कर रहा है कि फैक्टरी परिसर में लगे सीसी कैमरों को भी खंगाला जा सकता है। इसमें असल वजह सामने आ जाएगी। बता दें कि ये घटना बीती देर शाम की है। घटनास्थल से मृतक को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने कहा कि शुरूआती जांच में मौत की वजह दुर्घटना सामने आ रही थी। चालक की गिरने के कारण मौत हुई, लेकिन पीड़ित परिवार ने मौत को लेकर संशय जाहिर किया है, लिहाजा वो स्वयं ही घटनास्थल पर जांच के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सीसी फुटेज को भी खंगाला जाएगा।
गुरू की नगरी पांवटा साहिब तेजी से विकसित हो रहा…हर्ष वर्धन चौहान
3.84 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार… पूछताछ जारी
अनियंत्रित हो कार सड़क से नीचे जा गिरी… व्यक्ति की मौत
भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा शिवालिक फासिल पार्क सुकेती में पर्यटन दिवस का आयोजन….