Ashoka time’s…7 April
संगडाह-हरिपुरधार मार्ग डोम के बाग़ में एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त होने से व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
हादसा वीरवार रात करीब 2:30 बजे उस समय पेश आया जब डोम के बाग़ से एक टिप्पर हरिपुरधार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान डोम के बाग़ के समीप टिप्पर अनियंत्रित होकर करीब 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। घटना में टिप्पर में सवार वीरेंद्र (29) निवासी पनोग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जबकि चालक मौके से फरार हो गया। चालक की हालत ठीक बताई जा रही है।
संगड़ाह थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि शव को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। फ़िलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जा रहा है।
उधर, प्रशासन की ओर से तहसीलदार संगड़ाह ने मृतक के परिजनों को 25 हजार की फौरी राहत प्रदान की है।
साधू सन्यासी क्यों ओढ़ते हैं भगवा रंग…क्या है केसरिया रंग का वैज्ञानिक आधार….
पांवटा साहिब में होगा तीसरा नेशनल “विरसा संभाल” गतका मुकाबला…इंद्रजीत मिक्का
सिरमौर में बढ़े कोरोना के मामले… यहां आए 4 पॉजिटिव..
मिट्टी का घड़ा आपकी सेहत पर कैसे डालता है प्रभाव…पढ़िए किन बीमारियों पर….
17 घंटे रही सड़क ब्लॉक…जब पैदल पहुंचे मौके पर अधिकारी… छूटे पसीने