झील में डूबने से दो युवकों की मौत..पुलिस द्वारा रेस्क्यू जारी…
Asokatime’s… 6October

उपमंडल देहरा में दो युवकों की पौंग झील में डूबने से दो युवक की मौत हुई है।दोनों ही हादसे अलग-अलग स्थान पर हुए।
युवकों की पहचान 17 वर्षीय राहुल निवासी पुखर चनौता रोड़ व 18 वर्षीय युवक साहिल देहरा के राजगढ़ न निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी मनाने नदी किनारे पहुंचा था, जबकि दूसरा बुधवार सुबह से घर से लापता था। पुलिस और परिवार को नदी किनारे उसके कपड़े मिले हैं।

दोनों को ढूंढने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन शाम तक कोई पता नहीं चल पाया ।
पुलिस NDRF की सहायता से सर्च अभियान चलाए हुए है। DSP देहरा ने मामले की पुष्टि की है।