25.8 C
New York
Saturday, August 16, 2025

Buy now

जेसीबी का सामान और सिलेंडर चुराने वालों को 3 साल कैद….

animal image

Ashoka Times…17 july 2024

animal image

पांवटा साहिब के राजवान में दो सिलेंडर और जेसीबी का सामान चुराने वाले दोषियों को 3 साल की सजा और जुर्माना किया गया है।

न्याययिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी पांवटा साहिब के न्यायधीश प्रियंका देवी की अदालत ने मुलजिम धनशिपु उम्र 47 वर्ष पुत्र नन्दाशिपु निवासी सहारनपुर उतर प्रदेश को धारा 457 IPC के तहत 3 साल की सजा व 5000 रूपये के जुमाने की सजा, 380 IPC के तहत 2 साल की सजा व 2000 रूपये के जुमाने की सजा सुनाई है। साथ ही मुलजिम अभिमन्यू पुत्र प्यारे लाल निवासी आदर्श कलोनी राजबन तहसील पांवटा साहिब को 411 IPC के तहत 1 साल की सजा व 4000 रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई।

AQUA

सहायक जिला न्यायावादी दीक्षित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत कर्ता ने पुलिस चौकी राजबन में धनवीर सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी सतौन तहसील कमरउ जिला सिरमौर ने चोरी की रिर्पोट दर्ज करवाई कि मेरे स्टोर रूम से दो सिलेन्डर प्रदीप ढाबे का व मेरा एंव जेसीबी का सामान ढाबे के बर्तन जिसमें पतीले आदि जो कि पीछे की दिवार तोड कर चोरी किए गए। अभियोजन पक्ष ने मुकदमें में 12 गवाहों के ब्यान दर्ज करवाये। अदालत ने आरोप सिद्ध होने पर मुलजिम धनशिपु उम्र 47 वर्ष पुत्र नन्दाशिपु निवासी गांव सरग दुद्धली जिला सहारनपुर उतर प्रदेश को धारा 457 IPC के तहत 3 साल की सजा व 5000 रूपये के जुमाने की सजा, 380 IPC के तहत 2 साल की सजा व 2000 रूपये के जुमाने की सजा सुनाई गई एंव मुलजिम अभिमन्यू पुत्र प्यारे लाल निवासी आदर्श कलोनी राजबन तहसील पांवटा साहिब को 411 IPC के तहत 1 साल की सजा व 4000 रूपये के जुमाने की सजा सुनाई गई।

दिल्ली में बन रहे प्रतीकात्मक केदारनाथ मंदिर का विरोध शुरू… चारों धामों के पुरोहित उतरे सड़कों पर

सीनियर स्टूडेंट द्वारा जूनियर की रैगिंग और मारपीट का मामला आया सामने….

14 वर्षीय इकलौते चिराग की डैम में डूबने से मौत…बुआ के घर घूमने आया था चिराग

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles