जूतों की दुकान में लगी आग….20 लाख का सामान जलकर राख
Ashoka time’s…26 November 23

सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गत मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे जूते की दुकान में लगी आग को फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर सुबह करीब साढ़े 5 बजे बुझाया जा सका। जानकारी के अनुसार गश्त कर तैनात पुलिस अथवा होमगार्ड के जवानों ने दुकान से धूंआ निकलता देखा तो तुरंत दुकानदार को इसकी सूचना दी।
ताला खोलते ही आग की लपटें भड़क उठी। स्थानीय लोगों, पुलिस व होम गार्ड के जवानों ने पहले बाल्टियों व पानी की पाइप से आग बुझाने की कोशिश की और आग नियन्त्रण में न आने पर पानी का टैंकर लाया गया।

इसके बावजूद दुकान के अंदरूनी हिस्से तक पानी न पंहुचने से आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिल सकी। सुबह करीब सवा 4 बजे दमकल विभाग की टीम पंहुची और लगभग साढ़े 5 बजे तक आग काबू पा लिया गया। आग न बुझने की सूरत में दुकान मालिक के चार मंजिला रिहायशी मकान व मुख्य बाजार की अन्य दुकानों के भी आगजनी की चपेट में आने का खतरा बना हुआ था और इनमें से कुछ मे रसोई गैस सिलेंडर व अन्य ज्वलनशील चीजें भी थी। आग लगने से करीब 20 लाख के जूते व अन्य सामान जलने की जानकारी पुलिस को दी गई है और एक ट्रक के करीब जला हुए सामान का ढेर लगा है।
दुकानदार राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि, रविवार सुबह उपमंडल प्रशासन की तरफ से तहसीलदार ने 10,000 ₹ की फोरी राहत राशि जारी की है। आग लगने का कारण बिजली का शाट सर्किट होना समझा जा रहा है। गौरतलब है कि, उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे फायर स्टेशन अथवा चौकी होने के चलते आग लगने पर या तो लोगों को खुद जान जो की में डालकर आग बुझानी पड़ती है या फिर संपत्ति राख होने के बाद ही आग बुझती है। निजी भवनों के अलावा यहां मौजूद साढ़े 10 करोड़ का अस्पताल भवन, करीब 11 करोड़ का डिग्री कॉलेज तथा साढ़े 7 करोड़ के मिनी सचिवालय भवन जैसी सरकारी इमारतें भी सुरक्षित नहीं है।
जानकारी के अनुसार दमकल विभाग द्वारा 4 साल पहले यहां फायर स्टेशन अथवा पोस्ट की प्रपोजल भेजी गई थी, मगर आज तक कल्याणकारी राज्य सरकार से इसे स्वीकृति नहीं मिली। संगड़ाह में पहली बार आग बुझाने दमकल वाहन पंहुचा और 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय नाहन से खस्ताहाल सड़क से पंहुचने में कम से कम 3 घंटे लगते हैं। उपमंडल संगड़ाह के गांव बड़ग में गत 30 अगस्त को 2 दुकानें व 2 सितंबर को 1 कार भी आगजनी की चपेट में आ चुकी है।
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, आग लगने का पता चलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रिहायशी मकान खाली करवाया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस टीम द्वारा बाल्टियों से पानी ढोकर आग बुझाने के प्रयासों की लोग सराहना कर रहे हैं।
मंडलायुक्त संदीप कदम ने नाहन में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा…
बाइकर्स ने मारी 65 वर्षीय महिला को जोरदार टक्कर…बुरी तरहां से घायल
शिलाई अस्पताल के भवन का कार्य जल्द होगा आरम्भ-हर्षवर्धन चौहान
पांवटा सिविल अस्पताल में एक माह से नहीं किये जा रहे मरीज भर्ती…क्या बोले विधायक…