Crime/ Accident

जिला सिरमौर में कांग्रेसी नेता के बड़े भाई की हत्या, तेजधार हथियारों का इस्तेमाल…!

Ashoka Times…15 August 23 sirmour

animal image

सिरमौर में देर रात हरिपुरधार राजगढ़ से हत्या का मामला सामने आया है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

कांग्रेसी नेता बृजराज ठाकुर के बड़े भाई (58) वर्षीय राजेंद्र उर्फ पप्पू की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है इस मामले की सूचना मृतक के साले ने पुलिस को दी है उन्होंने पुलिस को बताया कि हरिपुरधार-राजगढ़ मार्ग पर खरोटी नाला में शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डडवाल रात करीब 12:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।

फ़िलहाल वारदात को अंजाम देने की वजह सामने नहीं आई है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मृतक के साले की सूचना पर ही आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दायर किया है।

animal image

स्वतंत्रता दिवस पर नवादा क्रशर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश और पांवटा वासियों का राष्ट्र अभिनंदन करती है । सभी स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें।

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने टीमों का गठन रात को ही कर दिया था। हालांकि आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक पर तेज धार हथियार से कई वार किए गए।

बता दें कि पुलिस को शव निकालने में भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यह भी साफ होना बाकी है कि जहां शव बरामद हुआ है क्या हत्या भी वहीं की गई थी या नहीं।

संगड़ाह के डीएसपी ने कहा कि आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाया जा सकता है।

स्वास्थ्य सेवाओं में नया मकान हासिल कर रहे “श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल” की ओर से स्वतंत्रता दिवस सभी को शुभकामनाएं…

स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल प्रदेश के युवा उद्यमियों ने दी शुभकामनाएं …

देश के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को डॉक्टर्स की श्रद्धांजलि….

पुलिस ने पंजाब के चार युवकों को 25.34 ग्राम हेरोइन के साथ धर दबोचा… पूछताछ जारी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *