18.1 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

जिंदा झुलसी बच्ची का शव बरामद…कबाड़ खाने का मालिक पुलिस हिरासत…

Ashoka Times….26 December 2024

पांवटा साहिब के बांयकुआं में कबाड़ी के गोदाम में आग लगने के बाद लापता चार वर्षीय बच्ची का शव देर रात बरामद हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कबाड़ी शहजाद अली पुत्र हाशिम निवासी बेहट सहारनपुर को हिरासत में ले लिया है.

बता दें की बुधवार दोपहर बाद खाने में लगी आग के दौरान चार महिलाएं भीषण आग में बुरी तरह से झुलस गई थी। वही एक चार वर्षीय बच्ची भी लापता हो गई थी लेकिन देर रात उसका शव बरामद कर लिया गया था।

एक जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में 50 से अधिक कबाड़ खाने चलाए जा रहे हैं । जिनमें अधिकांश रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन बिना चल रहे हैं। इतना ही नहीं इन कबाड़ खानों में मासूम बच्चे और महिलाएं काम करती हैं । ऐसे में भीषण आग लगने की स्थिति में सबसे अधिक चपेट में आने की संभावना भी महिलाओं और बच्चों की रहती है ।

लापरवाही ….

ऐसे में इन कबाड़ खानों को चारों तरफ से बड़ी-बड़ी स्टील की चादरों कवर कर दिया जाता है और केवल एक गेट रखा जाता है जहां पर आग लगने की स्थिति में भाग पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

बिना फायर एनओसी न हो रजिस्ट्रेशन….

फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन को मिलकर इन 50 से अधिक अवैध तरीके से चलाए जा रहे कबाड़ खानों पर दस्तक देकर इनकी वेरिफिकेशन करनी चाहिए, साथ ही फायर एनओसी के बिना किसी को भी रजिस्ट्रेशन नहीं दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटना दोबारा ना हो पाए।

आग की तबाही के बाद राख में तब्दील हुआ मजर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles