जल शक्ति विभाग के आरोप पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से बह गया उनका डंगा… करेंगे क्लेम
Ashoka Times…26 June 23 Sirmour

जल शक्ति विभाग उपमंडल संगडाह के कार्यालय के समीप गत सप्ताह तैयार हुआ डंगा बीते कल कुछ ही सेकेंड में गिरकर धाराशाही होकर गिर गया था।
जिसके कारण जल शक्ति विभाग को किरकरी का सामना करना पड़ा था डंगे के गिरने के बाद जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता राजेन्द्र चौधरी का ब्यान सामने आया है उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से उनका डंगा बैह कर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जिसका खामियाजा पीडब्ल्यूडी विभाग को ही करना होगा।

उन्होंने कहा कि जो डंगा जल शक्ति विभाग ने लगाया था उसको पुरी सुरक्षा और गुणवत्ता के साथ लगाया गया था उन्होंने कहा कि जिस जगह पर जल शक्ति विभाग डंगा लगा रहा था उसी जगह लोक निर्माण विभाग ने कुछ बर्ष पहले पानी कि निकासी के लिए पुलिया डाली थी जो कुछ साल पहले से बंद पड़ी थी लोक निर्माण विभाग ने हेलीपैड जोगाधार से लेकर पुलिस थाना संगड़ाह तक सड़क किनारे नाली का निर्माण कराया है जहां जल शक्ति विभाग डंगे का निर्माण वहां पुलिया को खोल कर पानी डालना चाहता था सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग ने कहा कि एक बार उन्होंने लोक निर्माण विभाग की लेबर को वापस भेज दिया था कि हमारे डंगे को खतरा हो सकता है यहां जो पुलिया डाली गई है इसमें दो पाइप और डाले लेकिन फिर एक दिन उनकी गैरमौजूदगी में लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन और लेबर ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर ऐसे ही छोड़ दिया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिया के आगे एक सीमेंट का पाईप पुर्व विधायक रुप सिंह ने डलवाया था पर उस जगह पर दो पाइप की जरुरत थी हेलीपैड से लेकर जितना भी पानी आया वह इसी पुलिया में से होकर डंगे कि सतह पर गिरा और नवयुक्त निर्माण किया गया डंगा गिर गया इसी लिए इसके के लोक निर्माण विभाग दोषी है उन्होंने कहा कि इसकी पुरी भरपाई लोक निर्माण विभाग करेगा इसके लिए जल शक्ति विभाग पुरा क्लेम लोक निर्माण विभाग पर करेंगे।
के ए जी कंपनी में 133 लोगों का जांचा स्वास्थ्य
यहां सौंपा जाता है विरासत में नशे का कारोबार…दिल्ली से शिमला तक फैला है मकड़जाल…
उफनती यमुना नदी में फंसे 3 बच्चे…जान पर खेलकर ऐसे बची जान…
देखते ही देखते डैह गया लाखों का डंगा…भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे सड़क किनारे बनाए गए डंगे..