News

जल शक्ति विभाग के आरोप पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से बह गया उनका डंगा… करेंगे क्लेम

Ashoka Times…26 June 23 Sirmour 

animal image

जल शक्ति विभाग उपमंडल संगडाह के कार्यालय के समीप गत सप्ताह तैयार हुआ डंगा बीते कल कुछ ही सेकेंड में गिरकर धाराशाही होकर गिर गया था।

जिसके कारण जल शक्ति विभाग को किरकरी का सामना करना पड़ा था डंगे के गिरने के बाद जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता राजेन्द्र चौधरी का ब्यान सामने आया है उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से उनका डंगा बैह कर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जिसका खामियाजा पीडब्ल्यूडी विभाग को ही करना होगा।

animal image

उन्होंने कहा कि जो डंगा जल शक्ति विभाग ने लगाया था उसको पुरी सुरक्षा और गुणवत्ता के साथ लगाया गया था उन्होंने कहा कि जिस जगह पर जल शक्ति विभाग डंगा लगा रहा था उसी जगह लोक निर्माण विभाग ने कुछ बर्ष पहले पानी कि निकासी के लिए पुलिया डाली थी जो कुछ साल पहले से बंद पड़ी थी लोक निर्माण विभाग ने हेलीपैड जोगाधार से लेकर पुलिस थाना संगड़ाह तक सड़क किनारे नाली का निर्माण कराया है जहां जल शक्ति विभाग डंगे का निर्माण वहां पुलिया को खोल कर पानी डालना चाहता था सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग ने कहा कि एक बार उन्होंने लोक निर्माण विभाग की लेबर को वापस भेज दिया था कि हमारे डंगे को खतरा हो सकता है यहां जो पुलिया डाली गई है इसमें दो पाइप और डाले लेकिन फिर एक दिन उनकी गैरमौजूदगी में लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन और लेबर ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर ऐसे ही छोड़ दिया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिया के आगे एक सीमेंट का पाईप पुर्व विधायक रुप सिंह ने डलवाया था पर उस जगह पर दो पाइप की जरुरत थी हेलीपैड से लेकर जितना भी पानी आया वह इसी पुलिया में से होकर डंगे कि सतह पर गिरा और नवयुक्त निर्माण किया गया डंगा गिर गया इसी लिए इसके के लोक निर्माण विभाग दोषी है उन्होंने कहा कि इसकी पुरी भरपाई लोक निर्माण विभाग करेगा इसके लिए जल शक्ति विभाग पुरा क्लेम लोक निर्माण विभाग पर करेंगे।

के ए जी कंपनी में 133 लोगों का जांचा स्वास्थ्य 

यहां सौंपा जाता है विरासत में नशे का कारोबार…दिल्ली से शिमला तक फैला है मकड़जाल…

उफनती यमुना नदी में फंसे 3 बच्चे…जान पर खेलकर ऐसे बची जान…

देखते ही देखते डैह गया लाखों का डंगा…भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे सड़क किनारे बनाए गए डंगे..

7 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोप….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *