20.4 C
New York
Friday, August 1, 2025

Buy now

जल के महत्व बारे जागरूकता शिविर करें आयोजित-सुमित खिम्टा

उपायुक्त सिरमौर ने की कैच द रेन अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

Ashoka time’s…11 April 25 

जिला सिरमौर में जल शक्ति अभियान केच द रेन 2024 के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 3672 पेयजल तथा सिंचाई योजनाएं बनाने का लक्ष्य रखा गया, जिनमें से 2157 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 1515 पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

यह जानकारी आज उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने उपायुक्त कार्यालय में कैच द रेन अभियान के तहत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अभी तक 27 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई जिससे चेक डेम, तालाब, टैंक, छत जल संग्रहण ढांचा (वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर) कुएं एवं बावड़ियों रिर्चाज, सोक पिट, पारंपरिक जल स्त्रोत, पौधारोपण तथा जल संरक्षण संबंधी जागरूकता शिविर, कृषि एवं बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नये भवनों के निर्माण के दौरान रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण आवश्यक रूप से रखा जाना चाहिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह जल स्रोतों के रखरखाव, साफ सफाई तथा उसकी क्लोरीनेशन करना सुनिश्चित करें तथा इस अभियान के तहत नारी शक्ति से जल शक्ति के तहत जल के महत्व बारे जागरूकता शिविर आयोजित किए जाए।

उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को निर्देश दिये कि वह आगामी ग्राम सभा में जल संरक्षण संबंधी ऐजेन्डा रखें तथा जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनता को जल संरक्षण के महत्व बारे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिला के सरकारी 266 स्कूलों में इको क्लब क्रियाशील है जिनके माध्यम से जल संरक्षण बारे गतिविधियों को आयोजित करें तथा पौधारोपण भी किया जाए जिससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में भू संरक्षण विभाग द्वारा 32 जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया गया जिस पर 50 प्रतिशत अनुदान भी दिया गया। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह किसानों को प्राकृतिक खेती के तहत मोटा अनाज उगाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने जल शक्ति, ग्रामीण विकास, उद्यान तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह कैच द रेन अभियान के तहत क्रियान्वित किए जाने वाली योजनाओं की जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, उप निदेशक उद्यान संतोष बक्शी, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेन्द्र चंद बाली, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जगबीर सिंह, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अजय गर्ग, डीपीओ आईसीडीएस सुनील शर्मा के अतिरिक्त कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles