BusinessNews

जमटा से बिरला सड़क के उन्नयन कार्य के चलते यातायात वैकल्पिक मार्गो पर होगा डायवर्ट -सुमित खिम्टा

Ashoka time’s…8 April 25 

animal image

जिला दंडाधिकारी सिरमौर सुमित खिम्टा ने जमटा से बिरला सड़क के उन्नयन कार्य के चलते यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करने के आदेश जारी किए है।
उन्होंने बताया कि सड़क के उन्नयन कार्य के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए तथा आम जनता को असुविधा न हो इसके लिए 08 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2025 तक आपातकालीन मामलों/वाहनों को छोड़कर, सभी वाहनों की अवाजाही पंजाहल-मलगांव, जैंथल घाट-ददाहू, जैंथल घाट-नाहन वाया धगेडा-रामाधौन (बायीं ओर) मार्गो से की जाएगी।
-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *