इंसान और हाथियों के बीच टकराव से पहले संभाली स्थिति
Ashoka Times…
पांवटा साहिब के टोका नगला के जंगलों में आधा दर्जन से अधिक हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से दिखाई दे रहा था इससे पहले की इंसान और हाथियों के बीच टकराव पैदा हो वन विभाग की 20 सदस्य टीम ने हाथियों को नेशनल पार्क में खदेड़ दिया है।
पांवटा साहिब से किरनेश जंग होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी…
वन विभाग की 20 सदस्यीय टीम ने जंगली हाथियों को खारा के जंगलों से खदेड़ा
वन विभागीय टीम के द्वारा आजकल खारा व टोका के जंगलों में प्रवास कर रहे हाथियों के झुंड को झारा के जंगलों को तरफ खदेड़ा गया। इस दौरान टीम ने हाथियों की लोकेशन अनुसार घेरा बनाकर आवाज करने वाली साउंड गन के माध्यम से हाथियों को लगभग 3 किलोमीटर तक खदेड़ा व हाथियों को कुकड़ों व राजबन जंगल पहुंचने से रोका।
टीम में पांवटा वनमण्डल डीएफओ कुणाल अंग्रिश के नेतृत्व में वन परिक्षेत्राधिकारी विनय कुमार, वन रक्षक मुद्दासिर, रतन, अनिल, अजय व वनकर्मी हरिचंद, कुंदन हाथियों को खदेड़ने को टीम में शामिल रहे। इस दौरान खारा क्षेत्र के ग्रामवासियों द्वारा भी टीम का सहयोग किया गया जिनमे गुरसेवक, राकेश, जसमेर व रोणकी राम प्रमुख रहे।
टीम के द्वारा हाथियों को सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क पहुंचाने का प्रयास अगले कुछ दिन जारी रहेगा। पांवटा ने खारा, टोका, गुलाबगढ़, ब्यास क्षेत्र के निवासियों से अगले कुछ दिन वन मार्गों का प्रयोग कम करने व हाथियों के आगमन की स्थिति में अधिक निकट ना जाने की अपील की।
साहब अब तो सुन लो…मैंने सरकार को वर्षां सेवाएं दी हैं…
इस दौरान टीम के द्वारा हाथियों से बचाव हेतु वन विभाग द्वारा बनाए गए सुझाव-पैंफलेट का वितरण वनक्षेत्र के निकट मौजूद घरों में किया गया।