चोरी के मामले में दो संदिग्ध आरोपियों गिरफ्तार…
Ashoka time’s…31 March 24

जिला सोलन धर्मपुर थाना के तहत चोरी के मामले में दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
आरोपियों की पहचान…
वीरेन्द्र कुमार (23) पुत्र लेखराम निवासी गांव गसान सोलन व पारस (22) पुत्र बिहारी लाल निवासी समीप ओल्ड आईटीआई धर्मपुर सोलन के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरी का मामला नौण गांव का है।मंगलवार को जब चोरी हुई तो वार्ड सदस्य ने उनके घर पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों को होते देखा, जिसकी सूचना वार्ड सदस्य ने फोन पर महिला को दी। महिला देहरादून में नौकरी करती है
सूचना मिलते ही महिला ने विभाग के एक कर्मचारी को घर पर भेजा तो पाया कि घर पर रखे कंप्यूटर, गैस सिलेंडर, माइक्रोवेव, नलके व बिजली का कुछ सामान चोरी हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को सामान सहित शुक्रवार को काबू कर लिया है।
वहीं थाना धर्मपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फ़िलहाल मामले की आगामी तहकीकात जारी है।
30 वर्षीय युवक की हत्या… आरोपी गिरफ्तार पूछताछ जारी
पिता ने कब सोचा था कि बेटे को आखिरी बार देख रहे हैं…संदिग्ध हालात में मिला शव
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात…मेन बाजार से दिनदहाड़े बाइक चोरी… CCTV में चोर कैद
मूक-बधिर दुष्कर्म के आरोपी Headmaster व Peon 4 दिन के पुलिस रिमांड पर….
पांवटा साहिब के मुगलावाला करतारपुर में मतदान के लिए किया जागरूक…