चूरा पोस्त के साथ व्यक्ति गिरफतार… मामला दर्ज
Ashoka time’s…21 September 23

बिलासपुर थाना कोट पुलिस ने एक व्यक्ति से 725 ग्राम चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान नरेंद्र सिंह उर्फ विक्की निवासी टपरियां डाकघर भानुपल्ली जिला रूपनगर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार थाना कोट पुलिस गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान मजारी पुल के समीप एक व्यक्ति वहां से पैदल जा रहा था, जोकि पुलिस को सामने देखकर घबरा गया। जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उससे चूरा पोस्त बरामद की गई।

जिसके विरुद्ध थाना कोट में मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी नैना देवी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि मामले की छानबीन मुख्य आरक्षी रमेश कुमार द्वारा की जा रही है।
वामनद्वादशी मेला सरांहा की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों ने दिए आडिशन
चिट्ठा बेचने के आरोपी ने किया पुलिस पर हमला…गंभीर घायल
बड़ी कामयाबी…पुलिस ने बुजुर्ग महिला के 60 हजार रुपये करवाएं रिफंड
शामलात भूमि छीने जाने पर दलित महिला ने शुरू की पैदल यात्रा….