23.4 C
New York
Wednesday, August 6, 2025

Buy now

चूड़धार में कल मिली Body अक्षय की होने की SDM व DSP सगंड़ाह ने अब तक नही की पुष्टि 

Ashoka time’s…11 March 25 

सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर कल मिली Body यहां शिवरात्रि के दिन लापता हुए पंचकूला के 28 वर्षीय अक्षय साहनी की होने की अब तक 24 घंटे बाद भी SDM संगड़ाह सुनील कायथ व DSP मुकेश डडवाल ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बाद दोपहर हालांकि उक्त अधिकारियों ने चूड़धार गई Team के नौहराधार पंहुचने व शव की पहचान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिकारिक जानकारी देने की बात कही थी, मगर पिछले करीब चार घंटे से इस बारे प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। टीम से मिली जानकारी के अनुसार रास्ते में ज्यादा बर्फ होने के चलते शव को चाबधार नामक स्थान जहां तक कच्ची लाने में सारा दिन लग गया। 2 बार Mount Everest फतेह कर चुकी सोलन की Mountaineer Baljeet Kaur के साथ Churdhar पंहुचे नौहराधार क्षेत्र के हरीश, हंस राज व तपेंद्र ने कल फोन पर हुई बातचीत में कहा कि, उन्होंने अक्षय के साथी विक्रम द्वारा बताई गई जगह के पास 1 शव मिलने की सूचना प्रशासन को दे दी थी। इससे पहले Administration द्वारा Police, SDRF तथा राजगढ़ उपमंडल के कथित Mountaineering experts के माध्यम से युवक की तलाश की थी और रास्ते में ज्यादा का हवाला देते हुए गत सप्ताह Rescue Operation postponed कर दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles