22.9 C
New York
Wednesday, August 6, 2025

Buy now

चीड़ प्लांट से बनाया एनर्जी ड्रिंक… अस्थमा और कैंसर में बताया जा रहा लाभदायक…

Ashoka Times…1 April 

पहाड़ों में आपने चीड़ के बड़े-बड़े पेड़ तो देखे होंगे यह सौगात पहाड़ों को विशेष तौर पर प्रकृति ने दी है अब इस प्रकृति के बेहद नजदीक पेड़ के गुणों का दोहन कर रेडी टू यूज़ प्रोडक्ट मार्केट में लांच किया गया है जो कि एक एनर्जी ड्रिंक के रूप में आपको मिलेगा । 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सेवानिवृत मेजर अतुल मेहता ने कहा पोलूशन न्यूट्रलाइजर अस्थमा रोगियों के लिए बेहद लाभदायक है सामान्य वर्ग गर्म पानी या चाय के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं इसके और भी कई फायदे हैं इस उत्पाद के इस्तेमाल से फेफड़ों के अलावा अक्सर कैंसर जैसे समस्या में भी फायदा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चीड़ के प्लांट में मौजूद गुणों का यह एक ऐसा रस है जो बेहद कारगर है।

कि वो सेना से रिटायर होने के बाद दुनिया भर की नामी कंपनियों में सर्वोच्च पदों पर सेवाएं देने के बाद उन्होंने कुदरत के खजाने से स्वास्थ्यवर्द्धक प्रोडक्ट तैयार किए हैं।

उन्होंने बताया कि पाइन नीडल्स के गुणों की एक लंबी फेहरिस्त है। इसके इस्तेमाल से पहले आप इसे जान भी सकते हैं। यह एक कुदरती एनर्जी ड्रिंक भी है। एक बंच को ड्रिंक में डालकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

रेडी टू यूज प्रोडक्ट को मार्किट में लाॅन्च कर दिया गया है। इसके साथ शिटाका मशरूम भी दी जा रही है।बाकायदा एमओयू साइन होने के बाद रिसर्च की गई। रिसर्च में सफलता मिलने के बाद डिलमन में ही यूनिट लगाई गई है। फिलहाल 17 लोगों को रोजगार दिया गया है।

वही उत्पाद को तैयार करने में हर कदम पर प्रशासन व सरकार की मदद मिल रही है।जल्द ही राज्य में हेल्दी पाइन वाटर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके दाम मार्केट में उपलब्ध मिनरल वाटर से कम रखे जाएंगे। और स्वच्छ पेयजल बाॅटल में उपलब्ध करवाया जाए।

वहीं,डिलमन डेलिकेसिस की महाप्रबंधक फरजाना बानो ने बताया कि यह प्रोडक्ट फेफड़ों को तंदुरुस्त रखने और अस्थमा रोगियों के लिए बहुत गुणकारी व लाभदायक सिद्ध होगा।

उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब अस्पताल में किया एक्स-रे प्लांट का शुभारंभ

जानलेवा है मच्छर भगाने वाली coil…कैसे बनती है और क्या है नुकसान…पढ़िए विकल्प

April…बैंकों में 15 दिन कामकाज रहेगा बन्द…दो दिनों की छुट्टी के साथ हुई शुरुआत…

किसान भवन की हालत बेहद खराब…बेहद मज़बूरी में ठहरने को लोग मजबूर….

क्या आपका बच्चा मन की बात करने से डरता है…बच्चों की मेंटल हेल्थ जानने के लिए ये लेख जरूर पढ़ें …

ड्रग अलर्ट….ZEE LAB. सहित कई कम्पनियों के दवा सैंपल फिर हुए फेल….

दीवार और छत तोड़कर बारिश का पानी घुसा घर में… लगातार दो दिन की बारिश ने किया नुकसान…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles