
Ashoka time’s…15 june 23

जनपद के बड़सर थाना के तहत पुलिस ने दो व्यक्तियों को चिट्टे सहित काबू कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम बड़सर में गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान चैकिंग करते समय दो व्यक्तियों से 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

आरोपियों की पहचान शुभम शर्मा गांव भीबेड़ डाकघर मंगनोटी तहसील बडसर व ललित शर्मा निवासी गांव व डाकघर कनोह तहसील बडसर के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल से की जा रही थी 14 वाहनों में पेड़ों की तस्करी…अब तक की सबसे बड़ी सफलता
पांवटा में सप्लाई करने आए थे नशे की बड़ी खेप…दोनों को किया पुलिस ने इस तरह गिरफ्तार…
अनियंत्रित हो सड़क पर पलटा ट्राला…2 मासूम बच्चों सहित 19 जख्मी