कांग्रेस बोली राजनीतिक लाभ लेने को भाजपा कर रही बयान बाजी
Ashoka Times…16 june 23
चंबा में मनोहर नाम के एक युवक की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वह समुदाय विशेष की लड़की से प्यार करता था मनोहर के शरीर के 7 हिस्से कर दिए गए अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एनआईए की मांग की है।
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड को लेकर बीजेपी प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है. विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर समेत आज बीजेपी नेता सलूणी जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया. जिसके बाद बीजेपी वहीं धरने पर बैठ गए नारेबाजी करने लग गए. वही इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आरोपी परिवार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर इस आरोपी परिवार के पास 2 करोड रुपए बैंक खाते में कहां से आए वही सामने आया है कि डिमॉनेटाइजेशन के दौरान 95 लाख रुपए इस परिवार ने बैंक में एक्सचेंज करवाई थी आखिर इतनी बड़ी रकम इनके पास का कहां से आई उन्होंने आरोप लगाया कि इस परिवार के पास सिर्फ 3 बीघा जमीन है लेकिन कब्जा इन्होंने 100 बीघा के करीब किया हुआ है।
पुर्व में मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर की बातचीत से ऐसा लगता है कि वह इस परिवार के संबंध आतंकियों के साथ जोड़ना चाहते हैं क्योंकि चंबा और जम्मू कश्मीर सीमा रेखा पर है ऐसे में आतंकी कौण से भी जांच करने की वह मांग कर रहे हैं।
फिलहाल इस पूरे मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है इससे पहले भी गुड़िया हत्याकांड के समय कांग्रेस पर भाजपा ने अभियान चलाकर सत्ता हासिल की थी लेकिन आज कई वर्षों बाद भी गुड़िया हत्या के असली कहे जाने वाले आरोपियों तक पुलिस यहां तक कि सीबीआई नहीं पहुंच पाई है।
वही कांग्रेस के बड़े नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है उनका मानना है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की जाएगी लेकिन भाजपा इस पूरे मामले को कुछ और ही रंग देकर लोकसभा चुनावों को जीतना चाहती है लेकिन हिमाचल प्रदेश की जनता समझदार है उन्हें पता है कि इस तरह की राजनीति प्रदेश में कभी कामयाब नहीं होगी।
अजय सोलंकी ने सलानी कटोला तथा त्रिलोकपुर पंचायतों में जन समस्यायें सुनी
2.27 ग्राम चिट्टे सहित कार सवार युवक गिरफ्तार..
9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय समारोह…हर्षवर्धन चौहान होंगे मुख्य अतिथि