Asokatime’s…22 October
जिला बिलासपुर पुलिस थाना झंडूता के तहत चोरों ने घर में घुस लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर फरार हुए।
बता दें कि घटना के समय पीड़ित परिवार धार्मिक कार्य से घर के बाहर गया हुआ था। चोरी की घटना का पता घर पहुंच कर लगा।
पुलिस को जानकारी देते हुए सरोज कुमार पत्नी सुरेश कुमार निवासी कल्लर ने कहा कि कमरे में रखी लोहे की अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था। अलमारी में कपड़े व लॉकर में रखे गहनों की डिब्बियां बाहर कमरे के फर्श पर पड़ी हुई थी। सामान चेक करने पर गले का सैट व झुमके, सोने का मंगलसूत्र, मांग टीका, नथ, चाक व नाक की 4 सोने की तिलियां और चांदी की छह जोड़ी पायल चोरी हुई है।
पुलिस ने महिला के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है