घटिया दवाइयों के उत्पादन पर दो हफ्ते में दायर करें जवाब…HIGH COURT
पांवटा साहिब भी कईं फार्मा पर लटकी तलवार…

Ashoka Times…29 August 23 Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में घटिया दवाइयों के उत्पादन को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ा संज्ञान लेते हुए दवा उत्पादक संगठन को दो हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा है।
न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि एसोसिएशन को जवाब दायर करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। मामले की सुनवाई 18 सितंबर को निर्धारित की गई है।

वह इस मामले में सरकार ने अदालत को बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले अपना जवाब दायर कर दिया है
मंगलवार को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि उन्होंने इस मामले में जवाब दायर कर दिया है। अदालत ने पाया कि अभी सरकार का जवाब अदालत के समक्ष नहीं पहुंचा है। अदालत ने मामले की सुनवाई दवाइयों के लिए प्रयोगशाला न होने वाली जनहित याचिका के साथ सूचीबद्ध किया है।
लेंसकार्ट है तो मतलब, किफायती दाम और हाई क्वालिटी… अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए पांवटा साहिब शोरूम पर आज ही पधारे….👇
हिमाचल प्रदेश में लगातार मीडिया द्वारा फार्मा कंपनियों की घटिया क्वालिटी को लेकर मुद्दा उठाया जाता रहा है इसके बाद राष्ट्रीय औषधि नियामक और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने हिमाचल में निर्मित 11 दवाइयों के नमूनों को घटिया घोषित किया है, जबकि एक नमूने को नकली पाया गया। नकली पाई जाने वालों में एक पशु चिकित्सा दवा भी शामिल है। घटिया और नकली दवाइयों के निर्माता बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़, काला अंब के साथ-साथ पांवटा साहिब के औद्योगिक समूहों में स्थित हैं।
बाढ़ प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाये प्रशासन -सांंसद
राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल की विद्यार्थियों के लिए सौगात….
दुखद …जन्मदिन के दिन ही मौत ने लगाया अपने गले….भारतीय जवान को….
शहरी क्षेत्रों के साथ ही पंचायतों में भी व्यवस्थित हो कचरा निष्पादन प्रक्रिया-विवेक शर्मा