24.2 C
New York
Saturday, August 16, 2025

Buy now

ग्राम पंचायत भगानी के 51 परिवार भाजपा में शामिल…

animal image

कुछ पंचायतें मापदंड पूरा नहीं करती इसलिए जनजाति है क्षेत्र से बाहर… सुखराम

animal image

Ashoka Times…

भगानी में 51 परिवारों ने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर व शहर में हुए विकास कार्यो को देखते हुए कॉंग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। सभी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन। इस दौरान हमारे साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही इसकी जानकारी रोहित चौधरी ने मिडिया से सांझा की है।

AQUA

वही ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने कहा कि गिरीपार की जिन 11 पंचायतों को हाटी जनजाति के नाम से दर्जा मिला है वह अपने 5 मापदंडों के आधार पर हाटी बनाए गए हैं शेष गिरी पार की पंचायत उन मापदंडों को पूरा नहीं करती हैं परंतु क्षेत्र को जब शेड्यूल एरिया बनाया जाएगा तो उसमें शेष पंचायते भी लाभान्वित होंगी ।

मनीष तोमर ने उठाए उन पंचायतों पर सवाल जिन्हें नहीं मिला जनजातीय दर्जा

गिरीपार की कई पंचायतें जनजातीय दर्जे से रह गई मेहरूम…ऊर्जा मंत्री दें जवाब…मनीष 

यह पंचायतें मानपुर देवड़ा, गोरखूवाला, पूरूवाला, सालवाला, डोबरी, कंडेला, सिंहपुरा, भंगानी, खोदरी माजरी आदि हैं जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार से क्षेत्र की उन्नति के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध होगा जोकि इस क्षेत्र की सभी पंचायतों की जनसंख्या के अनुरूप 31000रू पर हेड के हिसाब से होगा। सभी राजनेताओं से अनुरोध करूंगा कि हाटी मुद्दे पर लोगों में अवधारणा पैदा ना करें।

मोटरसाइकिल सवार को फूल भेंट करते डीएसपी बीर बहादुर

दो पहिया वाहन को ही फूल भेंट कर मीडिया की सुर्खियां क्यों बटोरते हैं अधिकारी…

परिवारों के सदस्यों के नाम गुलजारी, गुरमुख, सुरजीत सिंह, बतना, कालू राम, अजमेर सिंह, राजेश कुमार, अली खान, सोएब, मासूम अली, इरफान अली, कमालुदीन, रजाक, यशवंत सिंह, प्रमोद कुमार, नाजिम, शमशाद अली, परमजीत सिंह, नया सिंह, ओम प्रकाश, इलम सिंह, जगमोहन सिंह, मुकंद लाल, महेश कुमार, बहादुर सिंह, धर्मवीर सिंह, नन्दलाल, हरविंदर सिंह, हरिदास, सुखदेव, अनवर, असलम, भठी सिंह, परमजीत कौर, जयचंद, ईश्वर सिंह, अमित सिंह, अनुज, शुभम, पदम सिंह, जियाराम, गुरमीत सिंह, परमा देवी, संदीप सिंह, कमलजीत सिंह, रविंदर सिंह, शशि पाल, मदन लाल, सुमित कुमार, परमजीत सिंह, सतनाम सिंह, नवप्रीत सिंह है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles